Aaj Ki Taja Khabar टी-20 वर्ल्ड कप मैच 2022 का बिगुल बजा दिया है और अभी तक चार टीमें पहले ही अपना ग्रुप मैच खेल चुकी है। 12 में शामिल टीमों का मुकाबला अगले सप्ताह से शुरू होने वाला हैं भारत अब तक वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से दो और ऑस्ट्रेलिया से एक वॉर्म-अप मैच खेल लिया हैं।
भारतीय टीम ने सोमवार को खेले गए वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। इसी मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम रविवार को गाबा में ट्रेनिंग कर रही थी। ट्रेनिंग के दौरान ही विराट कोहली मस्ती के मूड में दिखाये गए ।
Aaj Ki Taja Khabar विराट कोहली की ट्रेनिंग के दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में डांस करते हुए नजर आते हैं । इस दौरान उनके साथ के एल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह भी मैदान में थे। विराट को डांस करते हुए देखा उनके पास बैठे खिलाड़ी भी हंस पड़े। विराट के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
विराट कोहली की चुस्त फील्डिंग देखकर भौ चक्के रह गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
विराट कोहली सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में अपनी बेहतरीन फील्डिंग की बदौलत सुर्खियाें में बने हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में 13 गेंदों का बहुत ही शानदार सामना किया, जिसमें एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए।
इसके बाद फील्डिंग के दौरान विराट की चीते से चुस्त दिखे, उन्होंने अपनी लाजवाब फील्डिंग से एक नहीं बल्कि दो बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हैरान कर दिया यह दोनों ही कमाल विराट कोहली ने आखिरी के दो ओवरो में किया और मैच को भारत के पक्ष में झुकाया।
इस खबर को भी देखे > ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल की चमक, जानिए 19 वें और 20 वें ओवर के बारे में
इस खबर को ज़रुर पढ़े > Unique and Beautiful Suit Neck Designs 2022