Aaj Ki Taaja Khabren

बारां: बकरियाँ चराने गई नाबालिक लड़की को हवस का शिकार बनाया

electrician-came-home-raped-for-3-years-made-friends-crime-partners

बारां जिले की ताजा खबर:- बारां जिले(baran news) के अंता क्षेत्र में बकरियां चराने गयी 16 वर्षीय नाबालिक लड़की से बलात्कार करने का मामला सामने आया है पीड़िता ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया है पुलिस आरोपी की छानबीन कर रही है जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा

नाबालिक लड़की अंता क्षेत्र के बम्बूलिया माता जी निवासी जगह की रहने वाली है जिसने पुलिस को बताया की वह रोज की तरह नहर के पास के क्षेत्र में बकरियां चराने गई थी मेरे जाने के कुछ ही देर बाद एक युवक बाइक पर आया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा एक बार छोड़ने के बाद फिर मुझे पकड़ा लिया

और मेरे साथ दुष्कर्म किया और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद मेँ बहुत डर गई थी लेकिन हिम्मत कर परिजनों को इस बारे में बताया जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कारवाही गई पुलिस ने पीड़िता के बयाना पर मामला दर्ज कर लिया गया

पुलिस ने मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज:- बारां जिले की ताजा खबर


बारां जिले(baran news today) की अंता(Anta Tehsil) तहसील क्षेत्र के पुलिस थाना DSP जिनेन्द्र जैन ने कहा की नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और परिजनों को आश्वाशन देते हुए कहा आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा परिजनों ने कहा की आरोपी को मौत की सजा होने चाहिए जिसे देखकर कोई भी व्यक्ति ऐसे अपराध न करे

यह भी पढ़े:- पति ने खुद दोस्तों को भी करवाया पत्नी से बलात्कार

यह भी पढ़े:- फेसबुक पर हुआ प्रेम उड़ीसा से भगा ले आया लड़की

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News