bipasha basu बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु हमेशा से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बिपाशा फैंस के साथ में अक्सर वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती है. वर्तमान समय में बिपाशा और करण उनके पति मालदीप में छुट्टियां मना रहे है.

ग्लैमर और खूबसूरत फोटोज
बिपाशा बासु (bipasha basu in hot) मालदीप घूमते हुए वहा से कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिन फोटोज में बिपाशा बासु बेहद खुबसूरत लग रही है. बिपाशा की इन फोटोज पर फैंस ने जमकर लाइक एवं कमेंट्स किये और उनकी तारीफ करते हुए कई ने हॉट और किसी ने खूबसूरत फोटोज बताई.

Husband of bipasha basu
बिपाशा बाशु के पति करण सिंह का 39वां बर्थडे. बिपाशा बासु अपने पति करण सिंह का 39वां बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव गई है. बिपाशा लगातार पति करण (husband of bipasha basu) के साथ में फोटोज शेयर कर रही है. जिनमें यह कपल बेहद रोमांटिक नजर आ रहा है जिसमें दोनों एक-दूसरे की आखों में खोए हुए नजर आ रहे है यह कपल शुरू से काफी रोमांटिक है.

पानी और आसमान एक-साथ दिखाई दे रहे. बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि पानी और आसमान एक साथ दिखाई दे रहे है. पता ही नहीं चल रहा कि आसमान कौनसा है, और समुंद्र कौनसा है जिन फोटोज ने सोशल मिडिया पर आग लगा रही है. फैंस भी इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे है.

कुछ वर्षो से फिल्मों से दूर बिपाशा
बिपाशा बासु लंबे समय से फिल्मों से दूर है, परन्तु बिपाशा हमेशा अपने फैंस के साथ में जुडी रहती है, जिसकी वजह से फैंस काफी प्यार करते है. बता दे बिपाशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8.6 M करोड़ फोल्लोवेर्स है.
यह भी पढ़े :- Sunny leone की इन फोटोज ने सोशल मिडिया पर हंगामा मचा रखा