Aaj Ki Taaja Khabren

Rakesh tikat और बंगाल की Cm Mamta Banerjee के खिलाफ दर्ज हुआ केस

किसान आंदोलन की ताजा खबर

किसान आंदोलन की ताजा खबर: बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के सीजेएम कोर्ट(CJM Court news ) में भारतीय किसान यूनियन के मुखिया राकेश टिकैत(Rakesha tikait) के खिलाफ परिवाद याचिका दायर हुई है. दरअसल किसान नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों को वापस कराने के लिए आंदोलन कर रहे बीते दिनों टिकैत ने कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को मनवाने के लिए देश के 16 राज्यों की बिजली काटने की धमकी दी थी. ऐसे में टिकैत के द्वारा लोगों को भड़का कर दंगा के लिए उकसाया जाने के आरोप लगाए गये है.

राकेश टिकैत के खिलाफ केस दर्ज हुआ :- किसान आंदोलन की ताजा खबर

महशूर वकील सुधीर कुमार ओझा ने गुरुवार के दिन इस मामले में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत परिवाद दर्ज कराया है. इस बारे में कहा कि टिकैत द्वारा राजस्थान(Rajasthan) के दौसा जिले में आयोजित किसान महापंचायत में किसानों की नहीं सुनंने पर देश के 16 राज्यों की बिजली लाइन काटने की धमकी दी थी. जो उन्हें विभिन्न अखबारों में भी छपी मिली है.

वकील ने जानकारी दी कि विभिन्न अखबरों में यह खबर पढ़कर उन्होंने राकेश टिकैत पर मुकदमा दर्ज करने का फैसला किया. क्योकि सुधीर कुमार को यह टिकैत का बयान भड़काऊ लगा. उन्होंने आईपीसी की धारा 153, 153B, 504, 506 और 160 के तहत टिकैत के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है. प्रमुख न्यायिक दंडाधिकारी ने परिवाद स्वीकार करते हुए केस की सुनवाई 8 अप्रैल की तारीख सुनिश्चित कर दी है.

जानकारी के अनुसार बता दें कल मुजफ्फरपुर शहर के सीजेएम कोर्ट में गुरुवार के दिन टिकैत के सहित पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(mamta banerjee) के खिलाफ भी परिवाद दायर किया गया है. बंगाल की सीएम ममता ने एक चुनावी रैली में बिहारियों लोगों के खिलाफ आपत्तिजन टिप्पणी कर उनका अपमान करने के खिलाफ आरोप लगाया है. इस मामले की सुनवाई भी 8 अप्रैल रखी गई है.

यह भी पढ़े :- बॉलीवुड दुनिया के महशूर गायक Bappi Lahiri Corona Positive, फैंस कर रहे दादा के लिए दुआ

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News