प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी का प्रकोप दिन-दिनों बढ़ता ही जा रहा है फिर आज राजस्थान के बांसवाड़ा(banswara news in hindi) जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ है जिले में महामारी के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे है कोरोना महामारी(Corona news update) की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचाया हुआ है.

बांसवाड़ा(banswara news in hindi) जिले के एमजी चिकित्सायल की कोविद लैब से 868 व्यक्तियों की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें से 337 व्यक्ति कोविद पॉजिटिव(Covid19)पाए गए. इसमें से शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में 117 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, और वही जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 220 व्यक्ति कोविद पॉजिटिव पाए गए

यह भी पढ़े:- राजस्थान के सहित दिल्ली सरकार भी लगाएगी नि:शुल्क वैक्सीन

वही जिले के पुलिस विभाग में भी यह वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है. जिले में 13 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पुलिस लाइन में 6, कोतवाली पुलिस थाने में चार पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले. वहीं सदर, खमेरा और महिला पुलिस थाने में 1-1 पुलिसकर्मी संकर्मित पाए गए. और वहीं जिले में 1 कोविद-19 संक्रमित मरीज की मौत हुई. और वही 4 संदिग्ध व्यक्तियों की भी इलाज के समय मृत्यु हो गई.

यह भी पढ़े:- कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने Corona वैक्सीन Free लगाने की घोषणा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *