Aaj Ki Taaja Khabren

G20 india, लद्दाख की बैठक से चीन को तमाचा,कश्मीर में आयोजन से चिढ़ा पाकिस्तान

g20 india

G20 India Updates: भारत जी20 शिखर सम्मेलन की बैठकें उन क्षेत्रों में कर रहा है, जिन पर चीन और पाकिस्तान की गंदी नजर है. जी20 की बैठकें देश के तमाम शहरों में आयोजित की जा रही हैं

G20 India Updates: भारत जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक होने जा रही है, जिस पर चीन और पाकिस्तान की नजर है। जी20 की बैठकें देश के तमाम नगरों में आयोजित की जा रही हैं। भारत 1 dismber 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करेगा

इस मे 19 देश भाग लेंगे अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका शामिल हैं।.

अभी तक 100 से अधिक बैठकों का आयोजन हो चुका है भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा क्षेत्र में वाई 20 का सफल आयोजन किया है. जिसमें 30 से अधिक देशों के 100 प्रतिनिधि शामिल हुए दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में होने वाली बैठक को लेकर भी राजनीति तेज हो गई है.
महबूबा मुफ्ती ने युवाओं पर गिरफ्तारी के आरोप लगाए हैं। वहीं पाकिस्तान भी भारत मे होने जा रही बैठक का विरोध कर रहा है।

भारत ने भी उसे मुहंतोड़ जवाब देते हुए यह कह चुका है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. और भारत जहां चाहै वहा बैठक का आयोजन कर सकता है

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News