Aaj Ki Taaja Khabren

हेमा मालिनी ने किसान भाइयों से अपील, टीका लगवाओगे देश और परिवार को बचाओगे

हेमा मालिनी

Aaj ki taaja khabren:- बॉलीवुड दुनिया की महशूर अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने ब्रज वासियों के किसानों से अपील की है कि वे सही समय पर, सही जगह पर कोरोना वायरस का टीका जरूर लगवाएं ताकि वे खुद को और अपने परिवार के साथ-साथ देश को भी कोविद जैसी महामारी से बचा सकें.

72 वर्षीय हेमा मालिनी(Hemamalini) ने आज सोमवार को अपने क्षेत्रीय प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा (janardan sharma) के माध्यम से जारी वीडियो संदेश में कहा कि मैं आपकी सांसद हेमामालिनी मथुरा-वृन्दावन के समस्त गांवों में रहने वाले लोग, दिन-रात खेतों में महेनत और पसीना बहाने वाले किसान भाई-बहनों से निवेदन करती हु कि वे कोविद वायरस की इस दूसरी लहर का धैयपूर्वक मुकाबला करें.

और उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस(Corona virus news) की वैक्सीन जरूर लगाए, कोरोना को हराने में वैक्सीन ही एक सहारा है.यह देखा गया है कि जिन व्यक्तियों ने टीका लगवाया है, उन पर कोरोना वायरस का गंभीर असर नहीं हुआ है. मैंने भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है. आप सभी से भी निवेदन है कि आप भी जल्द से जल्द पंजीकरण करवाइए. और अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाइए. टीका लगवाओगे, तो अपने परिवार और अपने भारत देश को बचा पाओगे. कोरोना को हराने के लिए टीका जरूर लगवाना है.

यह भी पढ़े :- India में कोरोना ने कोहराम मचाया, पहली बार 3.32 लाख नए Corona केस, 2263 लोगों की मौत

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News