Jharkhand : झारखंड रांची में एक युवती का अर्धनग्न शव मिलने से प्रदेश में हड़कंप मच गया। ये मामला रांची का है, जहां के “पुंदाग ओपी” क्षेत्र में युवती का शव मिला। और स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को बताई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मामले की जांच के लिये बुलाया गया। लेकिन अब तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को अपने अंडर में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस ख़बर को भी देखें> Samastipur bihar दुकान से घर आ रहे गल्ला कारोबारी भाईयों से लूट.
इसके साथ ही सभी थानों को भी अलर्ट किया गया है। और उनके इलाके में किसी युवती या महिला के गायब होने की सूचना नही आयी है।तथा पुंदाग ओपी इलाके स्थित डीएवी आलोक स्कूल के पास युवती का शव मिला। युवती की निर्देय तरीके से हत्या की गई है।क्योकि शव की पहचान न हो सके, इसलिए मृतका के सिर को भी अपराधियों ने पत्थर से फोड़ दिया है। फिलहाल पुलिस युवती के शिनाख्त में जुटी हुई है। मृतका की पहचान को लेकर पुलिस आसपास के थानों से भी जानकारी जुटा रही है ।और मौके पर जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।
Jharkhand इस मामले को लेकर Hatia DSP Raja Mitra ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
Jharkhand इस मामले को लेकर Hatia DSP Raja Mitra ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा। मृतका के शरीर पर सिर्फ एक सलवार (कपड़ा) है। घटनास्थल की जांच में ये बातें अब तक सामने आई है। कि हत्या किसी और जगह करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। इसके साथ ही पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि कहीं युवती के साथ दुष्कर्म तो नहीं हुआ, हालांकि इस बात की स्पष्ट जानकारी पोर्स्टमार्टम के बाद में ही स्पष्ट हो पाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है, कि पुलिस शिनाख्त के स्तर से जो प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगो से शव की पहचान नहीं कराई गई है।
इस ख़बर को भी देखें> Samastipur bihar दुकान से घर आ रहे गल्ला कारोबारी भाईयों से लूट.
इस पोस्ट को ज़रुरु पढ़े> Hoop gold earrings for women