Aaj Ki Taaja Khabren

कुख्यात गैंगस्टर शिवराम गुर्जर को किया गिरफ्तार, 316 बोर राइफल एवं 50 जिंदा कारतूस जब्त

karauli news in hindi

karauli news in hindi: राजस्थान के करौली जिले की पुलिस ने आख़िरकार कुख्यात गैंगस्टर एवं इनामी डकैत शिवराम गुर्जर को पुलिस ने काफी दिनों के बाद दबोच में सफल रही है पुलिस बहुत दिनों से इस गैंगस्टर को ढूंढ रही थी लेकिन इसका कुछ पता नहीं चल रहा था कहते है ना कानून के हाथ लम्बे होते है लेकिन आज देखा भी लिया।

सरकार ने शिवराम पर 10000 हजार रूपये का इनाम रखा :- karauli news in hindi

जानकारी के मुताबिक कुख्यात गैंगस्टर शिवराम के ऊपर सरकार ने 10000 हजार रूपये का इनाम रखा था. शिवराम को गिरफ्तार करते समय उसी स्थान से 316 बोर राइफल और 50 जिंदा कारतूस पुलिस ने जब्त किए है. और पुलिस छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस को इन सब के अलावा और कुछ हाथ नहीं लगा है.

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के आदेश पर चलाया जा रहा अभियान के तहत सदर पुलिस थाने को सूचना मिली कि इनामी बदमाश शिवराम गुर्जर पास के क्षेत्र में रह रहा है उसके बाद थाना अधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम के निर्देश यदुवीर सिंह के आदेश पर पुलिसकर्मियों ने बदमाश शिवराम को चोरो तरफ से घेर लिया

पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर कुख्यात बदमाश फायरिंग करनी शुरू कर दी. और भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने भी वापस जवाब दे में फारिंग की. लेकिन पुलिस ने आरोपी को भागने में कामयाब नहीं होने दिया. और पुलिस ने काफी मशकद के बाद आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. एसपी ने जानकारी दी कि शिवराम घेराबंदी देखकर भागने की कोशिस करने लगा लेकिन स्पेशल टीम के बादुर जवान संदीप और नरेंद्र ने गैंगस्टर शिवराम को दबोच लिया गैंगस्टर शिवराम पर हत्या, लूट, अपहरण और व्यापारों पर बंदी देने के लिए दबाब बनाने जैसे मुकदमे दर्ज है पुलिस ने आरोपी को कड़ी सुरक्षा के साथ जेल लेकर गए थे. पुलिस अभी आरोपी से उनके साथियो के बारे में पूछताछ कर रही है लेकिन अभी तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है.

यह भी पढ़े :- गैंगस्टर पपला गुर्जर इस लड़की के साथ कोल्हापुर से गिरफ्तार

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News