आज की ताजा खबरें:- राजस्थान-हरियाणा(Rajasthan-haryana News)के कुख्यात गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है कुख्यात आरोपी गैंगस्टर पपला गुर्जर उर्फ़ विकर्म गुजर्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और राजस्थान पुलिस आरोपी पपला को महराष्ट्र के कोल्हापुर क्षेत्र में होने की खबर मिली है
अलवर के डीजीपी एमएस लाठर ने बताया की अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाना(Baharod police) में से आरोपी पपला गुर्जर को उसके साथियों ने 6 सितंबर 2019 को बहरोड़ थाने पर एके-47 के साथ फायरिंग कर पपला गुर्जर को फरार कर ले गए उसके बाद पुलिस वापस आरोपियों की तलाश कर रही थी और राजस्थान सरकार ने पपला के ऊपर 5 लाख रूपये का इनाम भी रखा था आखिकार राजस्थान पुलिस ने पपला और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया
पपला नाम बदलकर गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था:-
राजस्थान(Rajathan News today) पुलिस लगातार पपला गुर्जर को पकड़ने की कोशिश कर रही है पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली की ऊदल सिंह (गैंगस्टर पपला गुर्जर ) नाम बदलकर महराष्ट्र के कोल्हारपुर में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहा है जिसकी सूचना मिलने के बाद राजस्थान पुलिस ने कुछ पुलिसकर्मियों को महराष्ट्र के कोल्हारपुर भेजा और पपला की घेराबंदी की लेकिन उनको चकमा देकर फिर भाग की कोशिश नाकाम रही और पुलिस ने पपला के साथ उसकी गर्लफ्रेंड को भी हिरासत में लिया और पपला ने फर्जी ऊदल सिंह का आधारकार्ड भी बनवा लिया था
पपला और उसकी गर्लफ्रेंड को जयपुर लाया जा रहा:- गैंगस्टर पपला गुर्जर
राजस्थान पुलिस ने पपला गुर्जर (विकर्म गुर्जर) पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था विकर्म गुर्जर के खिलाफ राजस्थान में पांच मामले दर्ज है कुछ दिनों से पपला गुर्जर महराष्ट्र के कोल्हापुर में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहा था जिनको गिरफ्तार कर कड़ी पुलिस निगरानी में दोनों को जयपुर लाया जा रहा है और पुलिस की सख्ती को देखते हुए दोनों को किसी गुप्त स्थान पर रखा जाएगा और जहाँ दोनों से सख्ती से पछताछ की जाएगी और पूछताछ में कई नेता और साथियों की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है
यह भी पढ़े :- नीम का थाना की आज की ताजा खबर, दूल्हा दुल्हन पर चली गोलियाँ