Aaj Ki Taaja Khabren

खाटू श्याम बाबा का मेला इस साल भी भरेगा कोरोना रिपोर्ट नेगेटित होना जरुरी

khatu shyam baba

khatu shyam baba:- खाटू श्याम बाबा भक्तों के लिए खुशखबरी आई है इस बार भी खाटू श्याम बाबा का लक्खी फाल्गुन मेला भरेगा लेकिन कुछ दिनों पहले श्याम कमेटी ने मेला नहीं भराने का निर्णय किया था लेकिन बाबा ने भक्तों की सुना लिए और अपना चमत्कार दिखा दी परन्तु कोरोना को मध्य नजर रखते हुए श्याम कमेटी ने कुछ नियम बनाये है जिनका पालन करना आवश्यक होगा

श्याम कमेटी ने अपना आखरी निर्णय लिया :- khatu shyam baba

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हर वर्ष खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने लिए देश-विदेश से भक्त आते है लेकिन कुछ दिनों पहले श्याम कमेटी ने मेला नहीं भराने का निर्णय लिया था जिसके कारण भक्तों की आस्था का रंग फीफा पड़ रहा है परन्तु केंद्र सरकार ने कोरोना की नय गाइडलाइन जारी की है जिसको श्याम कमेटी ने मध्य नजर रखते हुए इस बार फाल्गुन एकादशी का मेला भराने के आदेश जारी कर दिए और इस निर्णय को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और प्रशाशन की उपस्थित में यह निर्णय किया गया लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है की मेला पहले की तरह होगा या नहीं

पहले खाटू श्याम बाबा का मेला 10 से 15 दिन का होता था लेकिन अभी यह डिसाइड नहीं हो पाया की मेला कितने दिन का होगा केंद्र सरकार ने कुम्भा मेला भराने के आदेश दिए जिसको ध्यान में रखते हुए श्याम कमेटी ने भी मेला भराने का निणय लिया और लेकिन कोविद की पूरी पाबंदी होगी
श्याम मंदिर कमेटी ने निर्णय किया है कोरोना को मध्यनजर रखते हुए सभी भक्तों को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही श्याम दरबार में प्रवेश दिया जाएगा और भक्तो को श्याम दर्शन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी और निश्चित रूप से मेले में भंडारों का आयोजन नहीं होगा और श्याम कुंड भी बंद रहेगा

यह भी पढ़े :- खाटू श्याम बाबा का इस साल नहीं भरेगा मेला

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News