Aaj Ki Taaja Khabren

कलयुगी बेटे ने माँ के साथ किया यह काम, दो दिनों तक लड़ी जिंदगी

when-the-lover-was-not-allowed-to-meet-the-lover-together-killed-a-51-year-old-man

कोटा क्राइम न्यूज़:- राजस्थान(Rajasthan news) में दिनों-दिन लूट और हत्या के मामले बढ़ते जा रहे है राज्य सरकार को ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है आज फिर प्रदेश के कोटा (Kota news) जिले में एक कलयुगी बेटे ने शराब के लिए अपनी माँ की हत्या कर दी. इस घटना से आभास होता है कि जब महिलाए अपने घर में ही सुरक्षित नहीं है तो फिर कहा पर सुरक्षित होगी. यह मामला कोटा जिले के इन्द्रगांधी नगर के उद्दोगनगर थाने क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां एक शराबी बेटे शशिकान्त ने अपनी सगी मां (65 वर्षीय) को ईंटों से मार-मारकर अधमरा कर दिया और उसके बाद माँ को शशिकान्त ने गंभीर अवस्था में अस्पताल में छोड़कर वहा से फरार हो गया.

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है :- कोटा क्राइम न्यूज़

शशिकान्त ने गंभीर हाल में अपनी माँ को अस्पताल में भर्ती करवाकर डॉ. को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. घायल वृद्ध महिला का नाम राजमुकारी बाई बताया जा रहा है वृद्ध महिला ने दो दिनों तक जीवन-मौत से संघर्ष किया लेकिन महिला ने अस्पताल में आज दम तोड़ दिया हैं. उद्दोगनगर पुलिस थाने को इस घटना के बारे में सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर आरोपी शशिकान्त के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने वृद्ध महिला के शव का पंचनामा के लिए मोर्चरीघर में शव रखवाया गया.

उद्दोगनगर पुलिस थाने के एसएचओ मोहम्मद इब्राहीम ने जानकरी दी कि मृतका के पति कृषिविभाग से सेवानिवृत्त हुये थे. सेवानिवृत्त के कुछ सालों बाद ही उनकी मौत हो गई. पिता की मौत के बाद बेटा संपत्ति-रुपयों की मांग को लेकर हमेशा माँ से झगड़ा करता रहता था शराब पीने के लिए बेटा रोज माँ से रूपये की डीमैट करता था. एक दिन शराब पीने के लिए रूपये नहीं दिए तो उसके साथ में मारपीट की जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़े :- नाबालिग लड़की से 9 दिनों तक 27 लोगों किया सामूहिक बलात्कार

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News