Aaj Ki Taaja Khabren

Nagaur, भावंडा थाने के बाहर शव के साथ परिजनों का प्रदर्शन जारी, Sho को पद से हटाने और 20 लाख का मुआवजा

Aaj ki taaja khabren:- प्रदेश के नागौर जिले (Rajasthan Nagaur News) के भावंडा इलाके में सुनील कुमार की मौत के बाद आज दूसरे दिन भी गतिरोध जारी है. परिजनों ने पुलिस थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे है. मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी करने, भावण्डा एसएचओ को निलंबित करने, मूंडवा सीओ को हटाने, पूरे थाने के कर्मचारियों को लाइन हाजिर करने और 20 लाख रूपये मुआवजे(nagaur news hindi) की मांग पर अड़े हुए हैं. पुलिस की छः टीम कल से ही आरोपियों को तलाश रही है लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला है.

मृतक सुनील कुमार के परिजनों के अनुसार 1 अक्टूबर की रात गिरधर धर्मकांटे(Girdhar kante) पर बीस से अधिक लोगों ने लाठी-सरियों से उस पर हमला कर दिया और सुनील को गाड़ी में डाल कर ले गए. परिजनों ने बताया है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने सुनील को अधमरी हालत में राधिका भट्टे(radhika bhatte) के पास फेंककर मौके से फरार हो गए. हमलावरों ने सुनील कुमार (Sunil kumar) की 2 सोने की अंगूठी, 18 हजार रुपए और कार के कागजात भी लूट लिए.

गंभीर हालत में सुनील कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी कल मृत्यु हो गई. सुनील की मृत्यु के बाद परिजन शव लेकर पुलिस थाने आ गए और थाने के बाहर शव को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. परिजनों के बयान के मुताबिक SHO अधिकरी की हमलावरों के साथ मिलीभगत है जिसके कारण 11 दिन बीत जाने के बाद भी हमलावरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया.
ताजा खबरों के अनुसार, नौगर सांसद हनुमान बेनीवाल(nagaur news hindi) भी आज धरने में शामिल होने आ सकते है.

यह भी पढ़े :- पेट्रोलियम कंपनियों की नहीं रुक रही मनमानी, petrol-diesel ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जाने आज के दाम

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News