Nagaur News Today: सगे भाई ने 14 वर्षीय नाबालिग बहन को बनाया माँ

Nagaur News Today

Nagaur News Today: नागौर राजस्थान के नागौर जिले में आज फिर रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, पादूकलां थाना क्षेत्र के इलाके में एक अविवाहित नाबालिक बालिका 14 वर्षीया के प्रसव का मामला सामने आया है, रिपोर्ट के अनुसार नाबालिक बालिका को उसके परिजनों ने 14 दिसंबर 2020 को अजमेर के जनाना हॉस्पिटल (hospital ) ले गए जहां चिकित्सकों ने सुरक्षित प्रसव करवाया, और प्रसूता के नाबालिग होने के कारण चिकित्सकों ने पादूकलां थाना में जानकारी दी.

नाबालिक बालिका का प्रसव करने के बाद पुलिस और चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था, इस मामले में अविवाहित बालिका के बयानों पर ही उसके सगे भाई और तीन जनो के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी|

Nagaur Today News: सगे भाई ने किया भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार

पादूकलां थाना के एसएचओ (SHO ) नरोत्तम सिंह ने बताया की पादूकलां थाना इलाके की एक 14 वर्षीया नाबालिग लड़की को जनाना अस्पताल में चिकितसकों ने प्रसव करवाया जो नाबालिक, अविवाहित होने के साथ ही 9 महीने की बेटी को जन्म दिया इस की जानकारी मिलने पर परिवार से पूछताछ में रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, सागा भाई और अन्य 3 जनो ने भी कई बार दुष्कर्म किया था |

पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने इस मामले को दर्ज किया: Nagaur News Today

पादू कलां थाना के SHO नरोत्तम सिंह ने जानकारी दी की इस मामले में सगे भाई एवं 3 जनो के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज हुआ और इन सब की डीएनएजांच की जा रही है,पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने इस मामले को दर्ज किया औरडीएनए रिपोर्ट से इस मामले का खुलासा होगा |

हमारी यह खबर भी पढ़े =Sonu Sood news : देंगे गरीब परिवारों को स्वरोजगार

 सिलाई का काम घर पर चाहि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार