Aaj ki taaja khabren:- राजस्थान के भीलवाड़ा जिले(Rajasthan bhilwara news today) के रायला क्षेत्र में तस्करों की कार ने पुलिस जीप को जबदरस्त टक्कर मार दी. इससे पुलिस जीप पुल से नीचे गिर गई. जिससे जीप में सवार एक कांस्टेबल की मृत्यु हो गई और जबकि दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए. घायल कर्मचारियों में रायला के थाना प्रभारी भी शामिल हैं.
गुप्त सूत्रों से पुलिस को सूचना मिली :-
ताजा ख़बरों के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात की बताया जा रही है घटना उस समय हुई जब पुलिस एक गाड़ी का पीछा कर रही थी. पुलिस गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली की उस गाड़ी में अवैध सामान के साथ कई तस्कर व्यक्तियों की होने की सूचना मिली. तस्करों की सूचना मिलने पर जिला पुलिस सतर्क हो गई थी. रायला पुलिस थाना के प्रभारी सुनील चौधरी(Sunil choudhari) को एक गाड़ी संदिग्ध लगने पर उसका पीछा करना शुरू किया. पुलिस थाना प्रभारी के सहित 4 पुलिसकर्मी थे.
पुलिस की गाड़ी पुल से नीचे जा गिरी :- bhilwara news today
पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की गाड़ी पुल से नीचे जा गिरी. हादसे में कांस्टेबल इशाक मोहम्मद (32) की मौत(Ishak mohmmad death) हो गई. पुलिस गाड़ी का ड्राइव व थाना प्रभारी सुनील घायल हो गये जबकि एक पुलिसकर्मी सुरक्षित है. और थाना प्रभारी ने कहा कि तस्करों की तलाश जारी है. जल्द ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़े:- तेल कम्पनियो की नहीं रुक रही रफ्तार, Jaipur में Petrol 115 के पार