Aaj Ki Taaja Khabren

आबकारी अधिकारी को ACP ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

आज की ताजा ख़बरें:- प्रदेश के भीलवाड़ा जिले(bhilwara halchal) में आबकारी अधिकारी को एसीबी की टीम ने सोमवार को ठेकेदार को ठेका चलाने की एवज में 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया पीड़ित ठेकेदार ने कहा की आबकारी अधिकारी निरीक्षक करने आये उसके बाद अधिकारी ने ठेका चलाने की एवज में ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी ACP आबकारी अधिकारी के दस्तावेज खंगाल रही है

ACP को जानकारी दी :- bhilwara halchal


जानकारी के मुताबिक एसीबी और इंस्‍पेक्‍टर दीपिका राठौड़ ने बताया की भीलवाड़ा के शक्‍करगढ थाना इलाके का रहने वाला बनवारी सिंह ने मामला दर्ज करवाया पीड़ित की जानकारी के अनुसार आबकारी अधिकारी आशिफ़ा शर्मा ने ठेका चलाने के लिए और परेशान नहीं करने के लिए 30 हजार रूपये की डिमांड की

मामले की छानबीन की जा रही है आशिफ़ा ने दलाल अर्पित हाडा से पीड़ित से 15 हजार की रिश्वत ली और बाकी की रिश्वत बनवारी से लेकर कार्यालय बुलाया उसके बाद दलाल अर्पित ने बनवारी लाल से बाकि की राशि लेकर कार्यालय पंहुचा जिसके बाद एसीपी ने आशिफ़ा को रिश्वत के पैसे लेते रंगे हाथ दोनों को गिरफ्तार किया वही बनवारी लाल ने बताया की आबकारी अधिकारी हमे परेशान करते रहते है और हमसे महीने की बंदी भी लिया करते है नहीं देने पर चालान काटने धमकी दिया करते है

यह भी पढ़े:- इस बार ठेका Lottery ने नहीं, नीलामी से मिलेगा जाने..

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News