शराब की दुकान खोलने के नियम 2020 :- इस बार आबकारी विभाग (Excise Department) ने अपने दिशा-निर्देश बदल दिए है पहले ठेके लॉटरी के मध्य से निकाले जाते थे परन्तु इस बार शराब के ठेके नीलामी से मिलने वाला है
आबकारी विभाग ने सरल की नीति :- शराब की दुकान खोलने के नियम 2020
आबकारी विभाग ने कहा की पहले से इस व्यस्था को सरल किया जा रहा है आबकारी विभाग ने तह किया की इस सरल व्यवस्था से लोगों को लाभ और आबकारी विभाग का भी राजस्व बढ़ेगा आबकारी कोटा ने बताया की पहले से ज्यादा राजस्व बढ़ने की उम्मीद बताई जा रही है
इस बार शराब की दुकानों का चयन नई आबकारी नीति से किया जाएगा सरकार ने आबकारी विभाग की पुरानी रणनीतियों में कुछ बदलाव किया है जिसके तहत अंग्रेजी और देसी शराब की कमपोजिट रिटेल आफ दुकान के लिए अनुज्ञा फॉर्म भरके जमा करवाना होगा जिसके बाद आप नीलामी की प्रक्रिया भाग ले सकते है
आबकारी विभाग के अधिकारी का कहना :-
आबकारी विभाग की अधिकारी सुनीता डागा((Suneet Daga) ने जानकारी दी कि शराब की दुकानों की नीलामी में शामिल होने के लिए पंजीयन और फॉर्म भरना अनिवार्य है आवेदन करने से पहले आपको निर्धारित शुल्क जमा करवाना पड़ेगा बदली हुई प्रक्रिया को लेकर आबकारी विभाग ने आवश्वान दिया की पहले से ज्यादा विभाग के पास राजस्व आएगा
जानकारी के मुताबिक विभाग ने बताया की पहले के मुकाबले प्रक्रिया सरल होगी और पहले के समय में विभाग के सामने लॉटरी का झंझट रहता था इस नीति को लागू करने के बाद ऐसा नहीं रहेगा सरकार को उम्मीद है की इस व्यवस्था से आबकारी विभाग का राजस्व बढ़ेगा लेकिन अभी तक अनुमान लगाया जा सकता है
यह भी पढ़े :- Valentine Day के दिन रोहनप्रीत ने दिया नेहा को सरप्राइज