सड़क पर चलता-फिरता महल, Shahrukh khan की करोड़ो की वैनिटी वैन, देखिए तस्वीर

शाहरुख खान

Aaj ki taaja khabren:- शाहरुख खान सिर्फ Bollywood के किंग खान कहे ही नहीं जाते बल्कि उनका रहने का अंदाज भी किसी बादशाह से कम नहीं हैं. मुंबई(Mumbai) के महंगे आलीशान बंगले के अलावा उनके पास कई लग्जरी कारें है. और जब बात उनकी महल जैसी वैनिटी वैन की करते हैं तो इस मामले में भी वो कोई सुलह (Compromise) नहीं करते हैं. शाहरुख खान के पास बहुत शानदार लग्जरी वैनिटी वैन है जो अंदर से किसी महल से कम नहीं है

बेहद शानदार है शाहरुख खान की वैनिटी वैन

शाहरुख के पास शानदार Volvo BR9 मॉडल की वैनिटी वैन हैं, इस वैनिटी वैन को दिलीप कुमार छाबड़िया ने डिजाइन किया है जिसमें शाहरुख खान की हर सुविधा का खास ध्यान रखा गया है, ताकि शाहरुख़ खान को इस वैन में घर वाली सारी सुविधाएं मिल सके. न्यूज़ पेपर इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार कार को इस प्रकार से डिजाइन किया गया कि भविष्यकाल (Future) में इसे आगे की ओर और बढ़ाया जा सकता है, जिससे वैनिटी वैन में ज्यादा से ज्यादा स्पेस मिल सके, वैनिटी के फ्लोर को कांच से बनाया गया है जिसके साथ एक बैकलिट (Backlit) भी है.

शाहरुख खान की सुविधा का ख्याल

वैन के अंदर, पैंट्री सेक्शन के साथ एक स्पेशल मेकअप चेयर, वार्डरोब सेक्शन और एक अलग टॉयलेट क्यूबिकल है. इस वैन में बड़ी सी स्मार्ट टीवी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिससे शाहरुख खाली समय में वो अपना मनोरंजन (Entertainment) भी कर सकते हैं, वैनिटी वैन में इनबिल्ट शॉवर लगाया गया है. और वैन की छत का हिस्सा वुड से बनाया गया है. लेकिन दिलचस्प और हैरान करने वाली बात है कि इस वैनिटी वैन को एक आईपैड से कंट्रोल किया जा सकता है इस वैन की लगभग कीमत 3.5 करोड़ रुपए हैं.

यह भी पढ़े :- बदमाशों से परेशान हुई Police, अधिकारी ने कहा- हर घर में चोर हो गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार