शेयर बाजार में आज सबसे बड़ी उछाल – शेयर मार्किट टुडे

शेयर बाजार में आज सबसे बड़ी उछाल - शेयर मार्किट टुडे

शेयर मार्किट टुडे ; बाजार में आज तक इतना बड़ा उछाल कभी भी नहीं देखा गया है जो हमेशा भारतीय सेसेक्सन 50,000 के स्तर पर रहता है जो प्रथम बार गुरूवार को बाजार खुला तो सेंसेक्सन शुरुआत 50,096.57 और निफ्टी 14730 पर खुला था यह दिन भारतीय बाजार के लिए इतिहास रहेगा.

अमेरिका में बुधवार को राष्ट्रपति ने शपथ ली :- शेयर मार्किट टुडे

अमेरिका में बुधवार को बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली एवं वे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति की शपथ ली और शासन परिवर्तन होने पर दुनिया को नजर है, और अमेरिका में बाइडेन युग का शुभ आरंभ हो गया है राष्ट्रपति शासन में आते ही बाइडेन ने ट्रंप की नीतियों को चेंज कर दिया ,इससे लगता है की भारतीय बाजारों (share market news) को प्रोस्ताहन मिलने वाला है शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है.

बैंको के शेयरों में उछाल देखने को मिला

शेयर मार्किट न्यूज़ बाजार में बैंको के शेयर में उछाल देखने को मिला और इसी कारण बैंक निफ्टी में भी तीजी से ग्राफ ऊपर जाते दिखाई दी गुरुवार को बैंक निफ्टी 32,700 के पार हो गई शेयर मार्केट खुलने के 15 मिनट बाद ही बैंकिंग निफ्टी 158.95 अंक यानिकि 0.49 प्रतिशत की तेजी के मुताबिक 32,702.65 तक कारोबार बढ़ता दिखा.

पोपलर शेयरों को हल :- शेयर मार्किट टुडे

आज शुरुआती शेयर मार्केट (share market today) में नेस्ले इंडिया, टीसीएस, एम एंड एम और एचडीएफसी बैंक के अलावा सभी शेयर स्थरता पर खुले. टॉप बढ़ती शायरों में बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, रिलायंस, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, मारुति, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टाइटन, एनटीपीसी, ओएनजीसी और सन फार्मा शामिल हैं.

यह भी पढ़े :- जयपुर में तांडव वेब सीरीज पर जमकर विरोध

यह भी पढ़े :- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 लाख लोगों को 2,691 करोड़ वितरित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News