Aaj Ki Taaja Khabren

Restaurant संचालक का अपहरण कर भागे बदमाश | 25 लाख रुपए की मांगी फिरोती

 

news indore:- मध्य प्रदेश के इंदौर की भवर कुआं पुलिस ने एक रेस्टोरेंट संचालक का अपहरण कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपहरण करने वाले गैंग के 10 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपियों के पास एक पिस्टल और एक बड़ा चाकू और भी कुछ हथीयार बरामद किया गया.

बेहतरीन काम करने के कारण अफसरों ने टीम को नगद इनाम देकर सम्मानित भी किया गया है |

इंदौर में एक डॉक्टर के बंगले को एक हॉस्टल के संचालक ने किराये पर ले रखा था. वहीं बैठकर अपने साथियों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट के संचालक को अपहरण की साजिश रचा रहे थे |

उसके बाद रेस्टोरेंट के संचालक अक्षय जादौन का अपरहण कर लिया. उस संचालक को इतना पीटा कि पूरा शरीर पर घाव से भर गया. अक्षय को अपहरण करने की सूचना उसके दोस्त ने पुलिस को दी और 6 अक्टूबर को भवर कुआं थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी .

अक्षय को अपहरण करने की ये खबर उस के दोस्त ने पुलिस को दी..

अक्षय की शिकायत में कहा गया कि वह अपने साथीयो के साथ Motorcycle पर जा रहा रहे थे.
उसी समय शराब की दुकान के सामने वाली गली में पांच -साथ बदमाश अपनी Motorcycle और Innova Car में आए और हमारी गाड़ी को रोक कर चाभी निकाल ली. और बदमाशों ने अक्षय के पेट पर चाकू से बार किया

और जबरदस्ती से कार में बैठा लिया गया .

बदमाशों ने धमकी दी कि अगर आप अक्षय को जिंदा देखना चाहते हो तो 25 लाख रुपए की व्यवस्था करके हमारे बताए गए स्थान पर ले कर आ जाना और पैसों की व्यवस्था नहीं हुई तो अक्षय के शरीर के 25 से 30 टुकड़े कर उसके घर भिजवा देंगे.

गाड़ी नंबर से मिला अक्षय का पता, Indore News 

बदमाशो ने अक्षय का अपहरण कर भाग गए थे. अक्षय के साथीयो ने उनके गाड़ियों के नंबर को लिख लिया था। और तुरन्ते ही पुलिस को सूचना दी गए.

पुलिस ने आस -पास के इलाके की घेराबंदी करके बदमाशों को पकड़ लिया उन बदमाशो से अक्षय को मुक्त करा लिया. जब तक बदमाश अक्षय को बुरी तरह से मार पीट कर लिए थे |

 Restaurant संचालक ने अक्षय सिंह जादौन को बताया कि मुख्य आरोपी के साथ भास्कर शर्मा से उसका पुराना लेनदेन हिसाब था. पुराने लेन-देन के हिसाब में 25 लाख रुपये उसी आरोपी से भास्कर शर्मा को लेने हैं.

लेकिन पैसे देने की बजाय भास्कर ने उसी का किड़नेव या अपहरण करा दिया .

कैसे कराया गया मुक्त

अक्षय के अपहरण की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भवरकुआं शशिकांत चौरसिया के इलाके से सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

(news indore) पुलिस ने सबसे पहले राऊ बायपास तेजाजी नगर सिमरोल क्षेत्र में फरियादी द्वारा बताए गया
की इनोवा कार को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ढ़ूढ़ना शुरू किया.

वाहन मालिक का पता लगाया तो पता चला कि गाड़ी Service के लिए राम लखन रजक के Service सेंटर पर गए है

लेकिन यहां से कुछ लोग गाड़ी ले गए. फिर पता चला कि जादौन को इसी इनोवा कार में बैठा कर आरोपी राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अमितेश नगर के पीजी हॉस्टल में ले गए थे.

पुलिस पीछा करते हुए मौके पर पहुंच गयी. उन सब को पुलिस अपनी कॉस्ट्रम में ले लिया
वरुण वाधवानी, विशाल यादव, ललित उर्फ लल्ला सौरभ परमार, मनीष, राहुल सोलंकी, अविनाश कुमार और भास्कर शर्मा के पिता कृष्णकांत शर्मा को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

इस खबर को ज़रुर पढ़े

इसे भी जरुर देखे > Top 5 Best Sewing Tips for Beginners 

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News