उत्तराखंड में एक दिन के लिए सीएम बनीं सृष्टि – हरिद्वार न्यूज़

one day cm uttrakhand Srishti Goswami

हरिद्वार न्यूज़:- आप सबने नायक मूवी जरूर देखी होगी जिसमें अनिल कपूर को एक दिन का सीएम बनाया जाता है जो आज सच्चा में होने जा रहा है. उत्तराखंड (uttarakhand) के हरिद्वार जिले की रहने वाले सृष्टि गोस्वामी को आज एक दिन का मुख्य्मंत्री बनाने जा रहे है, सृष्टि को बालिका दिवस के अवसर पर एक दिन की सीएम बनाने का निर्णय लिया गया है उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने खुद इस की मंजरी दी है. भारत देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है मुख्य्मंत्री के रहते दूसरा सीएम होगा इस को लेकर विभानसभा के कक्ष न. 120 में बैठक आयोजित की जाएगी.

सृष्टि विकास कार्यो की समीक्षा करेगी – हरिद्वार न्यूज़

हरिद्वार जिले के बहादुराबाद सिटी के दौलतपुर गांव का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा है. सृस्टि एक दिन की सीएम बनने (one day cm uttarakhand) के साथ ही मुख्यमंत्री की भूमिका में उत्तराखंड में हुए विकास कार्यो को परखेंगी और विभाग के 12 अधिकारी सृस्टि के सामने 5-5 का प्रोजेक्ट दिखाएगे.

सृष्टि गोस्वामी के पिता की दोलतपुरा में परचूनी की दुकान है और उनकी माता सुधा गृहिणी है 19 साल की सृष्टि वही के कॉलेज BMC के पीजी कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर सैकिंड ईयर कर रही है. 2019 में गर्ल्स इंटरनैशनल लीडरशिप कार्यक्रम को भारत की तरफ से थाइलैंड में नेतृत्व कर चुकी है सृस्टि का 2018 के बल शिक्षा विभानसभा के विधायकों ने चयन किया था और बताया की यह पर हर 3 साल से बल सीएम का चयन किया जाता है.

परिजनों और गांव में ख़ुशी का माहौल

सृष्टि के पिता प्रवीण और माता सुधा बेटी की इस उपलब्धि से फुले नहीं समा रहे और इसी प्रकार का माहौल गांव में देखा जा रहा है. सृस्टि की माता ने उत्तराखंड (uttarakhand) के सीएम त्रिवेंद्र रावत को धन्यवाद किया, और उनकी सरकार को आभार प्रकट किया और आप सबने मेरी बेटी को उस काबिल समझा और पिता ने कहा की सभी व्यक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए की बेटी बेटो से कम नहीं रहती है और सरकार का धन्यवाद किया.

यह भी पढ़े:- कोरोना वैक्सीन का मुख़्यमंत्री और पीएम मोदी को लगेगा टीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Never miss any important news

Categories

Popular posts