Bihar Vaishali News:- बिहार में अवैध संबंध के चलते एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी और शव को लेकर फरार हो गया. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही विवाहिता के परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंच जाते हैं और शव की तलाश शुरू की लेकिन न तो आरोपी पति का और न ही महिला का शव बरामद किया
हालांकि महिला के तीन बच्चे घर पर मौज़ूद हैं, लेकिन पति को छोड़कर फरार हो गया है। घटना बिहार के वैशाली जिले की है। वैशाली थाना क्षेत्र के दमदमा गांव में हुई इस के बारे में बताया जा रहा है कि लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली गांव के सुनील सिंह की बेटी नीलू की शादी वैशाली थाना क्षेत्र के दमदमा गांव निवासी प्रमोद के साथ करीब नौ बजे की थी कुछ ही साल पहले।
विवाहित नीलू के परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रमोद के तीन बच्चे हैं बावजूद इसके ऊपर उसका संबंध गांव की ही एक लड़की से था, जिसके चलते प्रमोद नीलू के साथ मारपीट और गाली-गलौज करता था. रविवार की देर रात अचानक परिवार को पता चला कि नीलू की तबीयत बहुत हे ज्यादा खराब हो गयी इससे पहले कि परिवार कुछ कर पाता, सुबह उसके एक रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि उसकी बेटी की मौत हो गई है। पहले तो ग्रामीणों को पता चला कि नीलू ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है
लेकिन जब परिजन अपनी बहू के घर पहुंचे तो बेटी का शव भी गायब था और आरोपी पति भी फरार था आस- पास के लोगों ने बताया गया कि आरोपी पति अपनी पत्नी का शव गांव में से ही चार पहिया वाहन से लेकर फरार हो गया. जिसके बाद वैशाली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है
पुलिस ने वाहन मालिक के घर की भी जांच की तो पता चला कि चालक वाहन लेकर गया है, जिससे उससे बात करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक कुछ जानकारी नहीं मिली है. इधर लड़की के परिजन लगातार आरोपी के घर पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी |
इस खबर को भी देखें :- Sri Ganganagar में दो सगे भाइयों समेत 4 दोस्तों की मौत
इस सोने की बाली की डिजाइन को देखना ना भूलें :- Gold Earrings Designs That Will Give A New Look To Your Ears