अवैध संबंध छिपाने के लिए भांजे ने की मामी की हत्या- jaipur news today in hindi

अवैध संबंध छिपाने के लिए भांजे ने की मामी की हत्या- jaipur news today in hindi

जयपुर जिले (jaipur news today in hindi) की तहसील शाहपुरा से एक युवक ने अपने अवैध संबंध छिपाने के लिए अपनी मामी को मौत के घाट उतार दिया. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में युवक अपने मामा के घर रहा करता था जिसके दौरान युवक अपने ममेरी बहन से अवैध सबंध बनाना शुरू कर दिया, उसके कुछ दिनों बाद आरोपी के मामी को इस घटना के बारे पता लगने के कारण भांजे ने उनकी हत्या कर दी.

भांजे ने मामी को सुनसान जगह बुलाया था:- jaipur news today in hindi

जानकारी के अनुसार आरोपी भांजे ने अपनी मामी को किसी सुनसान जगह बुलाया जिस जगह कोई आता-जाता ना हो, इसका फायदा देखकर आरोपी भांजे ने मामी को किसी दरधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. यह घटना शाहपुरा के घासीपुरा गांव की ढाणी नृसिंह की बताया जा रही है . जिसके बाद आरोपी भांजे ने मामी को मरकर खेत में फेक दिया आप-पास के लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहायत से मृतक की पहचान संजय देवी के रूप में किए गई घटना स्थल पर बहुत संख्य में ग्रामीण एकत्रित हो गए, और ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने नहीं दिया पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया की आरोपी को पुलिस जल्द ही पकड़ा लेंगे.

शाहपुरा पुलिस थाना के DSP सुरेंद्र कृष्णिया ने बताया की आरोपी को जल्द ही पकड़ा लिया जाएगा जिसके बाद ACP भरतलाल मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसने घटना के 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मृतक के भांजे लगते है पुलिस को आरोपी से पूछताछ में पता चला की आरोपी अपनी ममेरी बहन से अवैध सबंध का पता लगने के कारण हत्या कर मौके से फरार हो गया था.

यह भी पढ़े:- shahpura jaipur news today,अपहरण कर शादी की ,फिर बनाये शारीरिक संबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार