Long Weekend Trip : बदलते दौर के साथ लोगों की Lifestyle में भी बहुत बदलाव आ रहे है भाग-दौड़ भरी जिंदगी में पूरा शेड्यूल ही बिजी है. ऐसे में काम से कुछ दिन राहत पाने का सबसे आसान तरीका है. घुमने जाना किसी खूबसूरत यात्रा के बाद दिमाग बिल्कुल रिफ्रेश हो जाता है. वहीं, शरीर में भी नई ऊर्जा पर्याप्त हो जाती है. ऐसे में 5-7 दिन का प्लान बनाएं और घूम आइए किसी शानदार सी जगह पे और पाँच से साथ दिन का टाइम बहुत हे अच्छा है .खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने और रिलैक्स होने के लिए सबसे खास बात तो ये है, इन जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए आपको बहुत ही कम रुपए खर्च करना पड़ेगा .
Long Weekend Trip-पंचमढ़ी, मध्यप्रदेश
पचमढ़ी मध्यप्रदेश के राज्य के होशंगाबाद जिले में स्तिथ एक खूबसूरत ही हिल स्टेशन है। पंचमढ़ी अपनी सुन्दरता के लिए देश-विदेश के दर्शको को आकर्षण करने का केंद्र है यहां वह सब कुछ मौजूद है
एडवेंचर लवर्स के लिए पंचमढ़ी बहुत ही सुन्दर जगह है. यहां आपको गुफाओं और एक से एक खूबसूरत और बड़े-बड़े झरनों का दीदार करने भी आते है ये जगह वाइल्ड लाइफ शौकीनों को तो बहुत ही पसंद आई | क्योंकि उन को भी बहुत कुछ देखने मिला है. और आप काम और लाइफ की सारी टेंशन को भूल जाएंगे.
हिमाचल के बीच धर्मशाला-Long Weekend Trip
हिमाचल में घूमने के लिए धर्मशाला बेहतरीन जगह पर बनाए गयी है. यहां दूर-दूर तक फैली हरियाली और ऊंचे-ऊंचे पहाड़, आंखों और दिलो को सुकून देते हैं. यहां के मौसम की तो बात ही कुछ अलग है. धर्मशाला के पास ही में मैक लॉडगंज भी है जो ट्रैकिंग के लिए मशहूर है आपको स्ट्रेस फ्री करने का यह सबसे आसान या अच्छा जरिया है. यहां की दिलकश वादियों में आप कहीं भी खो ही जाते हैं. अगर आप प्रकृति के प्रेमी हैं तो इस जगह को आपको जरूर ही एक्सप्लोर करना चाहिए. यह आपके बजट के हिसाब में भी एकदम फिट रहगी .
माउंट आबू राजस्थान टूरिज्म
राजस्थान का नाम सुनते ही हमारी नजरों में रेगिस्तान, ऊंट और वहां की गर्मी से जलते चेहरे भी नजर आते है लेकिन इसके साथ ही यहां मौजूद का बे बदलाव होता है और एक ऐसी जगह जहां पर चिलचिलाती गर्मी बिल्कुल भी नहीं पड़ती है माउंट आबू घूमने का प्लान आप अप्रैल-मई की कड़ी धूप में भी बना सकते हैं.
यहां घूमने का राजस्थान का एक हिल स्टेशन जंगलों से घिरा रहता है जिसके कारण यहां का मौसम बहुत अच्छा रहता है आप अपने दोस्तों के साथ यहां पर बहुत ही ज्यादा एंजॉय करेंगे. और बजट के हिसाब से भी आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं, कम पैसों में आपकी ट्रिप यादगार रहेगी.
छत्तीसगढ़ की इस खबर को ज़रुरु पढिए > छत्तीसगढ़ में साड़ी पहनकर महिलाएं कबड्डी खेलते हुए महिलाओं का रोमांस
क्रॉप टॉप ब्लाउज़ डिज़ाइन की इस खबर को जरुरु देखे > Crop top blouse designs