Aaj Ki Taaja Khabren

छत्तीसगढ़ में साड़ी पहनकर महिलाएं कबड्‌डी खेलते हुए महिलाओं का रोमांस ​​​| Aaj ki taaja khabren

Aaj ki taaja khabren: छत्तीसगढ़ में इन दिनों के बीच छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक चल रहा है। जो इस समय के बीच अपने लोकप्रिय और पारंपरिक खेलों के कारण चर्चा में है।

गाँव – गाँव में आयोजित हो रहे इन खेलों से एक रोचक और मजेदार वीडियो और फोटो भी सामने आ रहे है। कुछ महिलाएं साड़ी पहनकर कबड्‌डी खेलती हुई नजर आ रही हैं।

3 महीने तक चलने वाले इन खेलों के तहत 14 पारंपरिक गेम और लोकप्रिय खेलों का आयोजन हो रहा है। इनमें गिल्ली-डंडा, कबड्‌डी, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, खो-खो, रस्सी – ख़ुद, किर्केट और बाटी कंचा भी शामिल हैं।

इन खेल प्रतियोगता की शुरुआत ६ अक्टूबर २०२२ को हुई है । जो की ६ January २०२३ तक चलेंगे। इन खेलों के तहत ब्लॉक लेवल पर महिलाये और पुरुष दोनों ही टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हैं।

कई महिलाएं इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल रही है | Aaj ki taaja khabren

ये महिलाएं खेल में इतनी मशगूल हैं। जैसे वो किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेल रही हों। एक महिला रेड ले रही है। जबकि विपक्षी टीम की महिलाएं उसे घेरने की कोशिश कर रही हैं। और आखिर में उसे पकड़ लेती हैं। इसी के दौरान लोग महिलाओं को उत्साह भी बढ़ाते हैं।

साड़ी पहनकर किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का यह पहला मामला सामने आया है। इसके पहले महिलाये क्रिकेट और फुटबॉल खेलते होये फोटोऔर वीडियो भी आ चुके हैं।

जब सांसद ने खेली फुटबॉल

20 दिन पहले तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा साड़ी पहनकर फुटबॉल खेलती नजर आ रही है ये फोटो कृष्णानगर एमपी कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान ली गई
उन्होंने १६ अगस्त २०२२ को फुटबॉल खेलते हुए नजर आते है जब तृणमूल कांग्रेस ने खेला होबे दिवस मनाया था।

ये खबरें भी देखे > मोबाइल के अंदर मिली ब्लैकमेल करने वाला चैट | Bharatpur Latest News

Back Neck Silk ki ये खबरें भी देखे > back neck silk saree blouse designs 2022

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News