Aamir Khan के बेटे जुनैद खान हाइट और पर्सनालिटी में पापा से भी आकर्षक

Amir Khan

Aamir Khan : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं। आमिर खान अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। और हाल ही में उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई है। फिल्म में एक्टर ने शानदार एक्टिंग की और Aamir Khan ने दो शादिया की हैं। कई फिल्मों में रोमांटिक रोल में फैंस का दिल जीत लेने वाले आमिर खान असल जिंदगी में भी कुछ कम रोमांटिक नहीं हैं। उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्म की तरह ही दिलचस्प है। कॉलेज के दिनों में ही उन्हें रीना दत्त से प्यार हो गया था। और कुछ दिनों बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी।

Aamir Khan और रीना के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी “आइरा खान” आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन उनके बेटे जुनैद खान लाइफ लाइट से दूर ही रहते हैं। फैंस उनके बच्चों की तस्वीरों को देखने के लिए भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। अभी तोड़े दिन पहले ही उनकी बेटी आइरा की तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें बेटे जुनैद खान भी दिखे थे।

आमिर खान का बेटा Junaid Khan काफी हैंडसम हैं।juned khan

आमिर खान का बेटा Junaid Khan काफी हैंडसम हैं। और दिखने में भी उनसे लंबे तगड़े हैं। जुनैद की हाइट को देख फैंस को अमिताभ बच्चन याद आने लगे। वायरल हो रही तस्वीरों में देखा गया है, कि वह 6 फीट से भी ज्यादा लंबे दिखाई दे रहे हैं। इन दिनों वे अपने वर्कआउट और फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं।

जुनैद खान भी जल्द ही फिल्मों में नजर आएंगे और जिसके लिए वह अपने आप को पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं।और सोर्स की माने तो वे शरवरी बाघ पी मल्होत्रा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म “महराजा” में काम करने जा रही हैं। वहीं उम्मीद जताई जा रही है , की यह Junaid Khan की डेब्यू फिल्म होगी। फिल्हाल तो इस बात की जानकारी एक्टर ने अपनी और से नहीं बताया है।

इस ख़बर को भी देखें> Mahima Chaudhary की बेटी अर्याना चौधरी की खूबसूरती को देखकर फैंस बोले. 

इस पोस्ट को ज़रुरु पढ़े>  fancy earrings for women

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News