Aaj Ki Taaja Khabren

BJP Leader Murder Case In Uttarakhand,उत्तराखंड में BJP नेता हत्याकांड

dulhan-ko-laga-jhataka-chhattisgarh-news

Chandan Bangari (Uttarakhand Crime News)
Rudrapur. किच्छा के शांतिपुरी में BJP नेता के Murder का मुख्य अपरादि के साथ ही उसके छोटे भाई और पिता को Police ने अरेस्टेड कर लिया. Police ने गुनेगार की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई 32 बोर की अवैध pistolऔर कारतूस के साथ छानबीन में प्रयुक्त कार भी जप्त की. इस मामले के बारे में उधमसिंहनगर ज़िले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं. खनन को लेकर फायरिंग के हादसे में 15 दिन के भीतर बाजपुर और शांतिपुरी में 2 Murders होने से Police अब Action में आती नज़र आ रही है.

BJP नेता Sandeep Karki के Murder के मामले में मुख्य अपरादि को गिरफ्तार करने के साथ ही 5 वाहनों को भी अवैध खनन की लिप्तता में कब्जे में किया | Police मुख्य अपरादि और उसके भाई पर Gangster Act में भी करवाई की तैयारी कर रहे है. Shantipuri area में अवैध खनन की रोकथाम के लिए अस्थायी pickets भी लगाने की वारदात होने जा रही है. गौरतलब यह है कि पुलिस की यह करवाई तब हुई, जब Cabinet Minister Saurabh Bahuguna and Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt ने जल्द गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया

क्या है Matterऔर Action का सिलसिला?
शांतिपुरी में 14 May की सुबह खनन के रास्ते को लेकर BJP मंडल महामंत्री Sandeep Singh Karki, Pankaj Joshi का दूसरे पक्ष के Deepak Singh Mehta, उसके पिता Mohan Singh के बीच विवाद हुआ तो मोहन के बड़े बेटे Lalit ने गुसे में आकर संदीप के सीने में गोली मार दी थी. हादसे के बाद Lalit, Deepakऔर Mohan भाग गए थे. मृतक के भाई Kishan Singh ने तीनों पर केस दर्ज करवा दिया | तीनों अपरदियो को अलग अलग जगहों से Police ने गिरफ़्तार किया |
Sandeep से Lalit की क्या दुश्मनी थी?
Police की वारदात में अपरदियो ने बताया कि उनका और Sandeep का क्या विवाद था. कुछ दिन पहले उनकी JCB को अवैध खनन में जप्त किया गया था, जिसके लिए 2.5 lakh का जुर्माना देने की जरूरत थी. उन्हें शक था कि JCB Sandeep और Pankaj की शिकायत पर पकड़ी गई. इधर, Sandeep का कुछ दिनों से खनन में प्रभाव बढ़ रहा था, इससे भी ये लोग नाराज खाए हुए थे. JCB को लेकर ही दोनों में विवाद हुआ था.

यह भी जरूर पढ़े:-फोर लाइन पार करते समय हुई दुर्घटना Sirohi Newshttps://www.aajkitaajakhabren.com/sirohi-news/

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News