Aaj Ki Taaja Khabren

Great job opportunity in the Ministry of AYUSH, Central Government, Rs 21,184 salary

केंद्र सरकार के आयूष मंत्रालय में Job का शानदार मौका आया है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स India लिमिटेड ने देशभर में Data Entry ऑपरेटर के 86 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड की साइट becil.com पर जाकर 22 मई तक Online अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवार का सिलेक्शन मेरिट के Base पर किया जाएगा।

Selection और Selery
भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स का सलेक्शन Typing Test के आधार पर किया जाएगा। जिसमे सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को par/Month 21,184 रुपए सैलरी दी जाएगी।

Ability
86 पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की हो। इसी के साथ कैंडिडेट्स को Typing भी आनी चाहिए। कैंडिडेट्स की Typing Speed अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट होना जरुरी है।

अप्लाई फीस
Data Entry ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने वाले जनरल व OBC कैटेगरी और महिला कैंडिडेट्स को अप्लाई फीस के तौर पर 750 रुपये जमा करने होंगे। वहीं SC , ST और दिव्यांग कैंडिडेट्स को लेवल 450 रुपये अप्लाई फीस देना होगा।

ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार बेसिल की Website www.becil.com पर क्लिक करें।
अब Home Page पर ‘करियर’ सेक्शन पर Click करें।
इसके बाद Ragistretion From पर click करें।
जरूरी Detail भरें और सभी Document Upload करें।https://www.aajkitaajakhabren.com/sirohi-news/
उम्मीदवार आवेदन शुल्क का Pay करें और आवेदन पत्र जमा करें।
Scan किए गए Document को उम्मीदवारों को आखिरी पेज पर दी गई Email Id पर Email करना होगा|

aajkitaajakhabren.com/sirohi-news

इसे भी जरूर पढे:-फोर लाइन पार करते समय हुई दुर्घटना Sirohi News

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News