संजय लीला भंसाली और सलमान खान कुछ दिनों में इंशाअल्लाह(inshallah movie) फिल्म सूटिंग करने वाले थे इस फिल्म सलमान खान पहली बार आलिया भट्ट के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देते लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिलेगा संजय और सलमान के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद सलमान ने इस मूवी को करने से मना कर दिया ताजा खबरों के मुताबिक संजय ने इस फिल्म के लिए नया हीरों ढूंढ लिया है संजय इस फिल्म में फिल्मों के बादशाह शाहरुख खान और हीरोइन आलिया भट्ट को मुख्य रोल दिया है
इंशाअल्लाह फिल्म लव स्टोरी पर आधारित:- inshallah movie
संजय लीला भंसाली ने बताया की फिल्म की स्क्रिप्ट लव स्टोरी(inshallah movie story) और खूबसूरत पल के साथ रोमेंटिस सीन भी शामिल किये गए है और संजय ने कहा की आलिया और शाहरुख खान पहले डियर जिंदगी में साथ में काम कर चुके है जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है और ऐसा लगता है की दोनों की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू किए जाएगी
शाहरुख खान का इस फिल्म के बारे कहना:-
शाहरुख खान ने 2019 में एक शो के दौरान अपनी आने वाली फिल्म की चर्चा करते हुए बताया था की अब मैं सोच समझकर फ़िल्में करुगा किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले 3-4 बार स्क्रिप्ट पढ रहा हु और
इंशाअल्ला फिल्म को साइन करते ही मैं आप बता दूंगा
शाहरुख खान कुछ दिनों से अपनी आने वाली मूवी पठान के चलते शाहरुख खान बहुत बीजी चल रहे है और शाहरुख लगभग 2 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर से दिखाए देंगे लेकिन फिल्म पठान की शूटिंग अभी जारी है और फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द पूरी करने की बात जाहिर किए है
यह भी पढ़े :- बिपाशा बासु की कुछ दिनों से बोल्ड फोटो वायरल हो रही देखिए…..
यह भी पढ़े :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू दिखी हॉट अंदाज में