Aaj Ki Taaja Khabren

झालावाड़ के पनवाड़ा क्षेत्र में महिला से सामूहिक बलात्कार

electrician-came-home-raped-for-3-years-made-friends-crime-partners

आज की ताजा खबरें: प्रेदश में लगातार अपहरण, गैंगरेप, लूट के मामले दिनों-दिन बैठते जा रहे है. आज फिर प्रदेश के झालावाड़(jhalawar news in hindi) जिले से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पनवाड़ा पुलिस थाने के क्षेत्र में रहने वाली महिला के साथ शराब के नशे में तीन युवकों ने जबरन सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है

थाना अधिकारी जगदीश कुमार ने जानकारी दी: – jhalawar news in hindi

झालावाड़(Jhalawar Gangrape news) जिले के पनवाड़ा पुलिस थाना अधिकारी जगदीश नागर ने बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला अस्पताल जाने के लिए ऑटोरिक्शा का इंतजार कर रही है उसी दौरान महिला के पास लाल रंग की कार उसके पास आकर रुकी और अस्पताल छोड़ने को कहकर उसे बैठा लिये और युवकों ने कार को दूसरे रास्ते से जाने पर जल्दी पहुंचे की बात कहते हुए एक सुनसान शराब के गोदाम पर ले गए और गोदाम में तीन जाने पहले से मौजूद थे और शराब पी रहे थे. शराब के गोदाम में मौजूद तीन जनों ने महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

कार चालकों ने भी दुष्कर्म करने कोशिश करते उससे पहले ही महिला ने बहाना बनाकर वहा से भाग आई. घर पहुंचकर महिला ने परिजनों को आपबीती बताई. उसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है

पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला का मेडिकल जाँच करवाई जाएगी. और उन्होंने कहा कि स्पेशल टीम गठित की जाएगी और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जाएगी. महिला का आज न्यायिक मजिस्ट्रेट के समुख बयान रिकॉर्ड किया जाएगा.

यह भी पढ़े :- Jaisalmer: वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर, दो माह तक किया बलातकार

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News