Aaj Ki Taaja Khabren

डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 6 साल के मासूम ने दम तोड़ा

डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 6 साल के मासूम ने दम तोड़ा jhunjhunu news today

jhunjhunu news today:- पुलिस बल में तैनात शैतानराम के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस वीडियो को देकर आपका भी दिल रोने लगेगा एक छोटा सा मासूम बच्चा अपने पिता से कह रह है पापा आप मुझे बचा लो और बच्चा रोने लगता है परन्तु पिता अपने दिल के टुकड़े को बचा न सके और अपने लाडले को तड़पता दिख रहा था

शैतानराम बोल रहे बेटा हमे छोड़कर मत जाना :-


ताजा खबरों से पता चला की इस वीडियों में झुंझुनू (jhunjhunu news) के पुलिस कॉस्टेबल(Police) का सिपाही शैतानराम मीणा है जो अपने बेटे से कुछ बात कर रहा है शैतानराम (Shaitanram meena ) अपने 6 साल के बेटे से कह रहा है की बेटे हमे छोड़कर मत जाना परन्तु मेरा बेटा जिंदगी और मौत से लड़ रहा है और उनका बेटा पिता से कुछ बोल रहा है

इस को देकर आपकी आँखे भी रोने लगेंगी उनका बेटा 2 क्लास में पड़ता था और प्रिंस अपनी लड़खड़ाती आवाज में कुछ कहता है और पापा उसको चाहिए वो सामान लेकर देनी बात कहते है माँ अपने दिल के टुकड़े को रोते हुए सहला रही है और बेटे को खोने के डर से कुछ बोल भी नहीं पा रही है एवं माता-पिता के साथ परिजनों का बुरा हल है

डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप:- jhunjhunu news today


शैतानराम मीणा आमेर का रहने वाला और झुंझुनू की पुलिस कॉस्टेबल लाइन में कार्यरत है जिनके 6 वर्ष के बेटे प्रिंस को कुत्ते के काटने से मृत्यु हो गई बच्चे के पिता ने बताया की झुंझुन के Bhagwan dash khetan (BDK news ) अस्पताल के डाक्टरों ने इलाज में लापरवाही भर्ती और जिसके कारण मेरे बेटे की मृत्यु हो गई और मुख़्यमंत्री को ट्वीट करके लिखा है हॉस्पिटल में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ करवाई हो


शैतानराम मीणा ने बताया की Bhagwan dash khetan हॉस्पिटल में पहले दिन तो रैबीज का इंजेक्शन नहीं लगाया उसके अगले दिन रैबीज के तीन इंजेक्शन लगाए परन्तु चार जनवरी के दिन बारिश होने के कारण अचानक तबियत ख़राब हो गई उसके बाद बच्चे को BDK हॉस्पिटल में दिखाया बाद में जयपुर SMS में दिखाया आखिकार 9 जनवरी हमें अपने बेटे को खो दिया

यह भी पढ़े :- Akshay Kumar ने इस शख्स के पैर क्यों छुये जाने……