Aaj Ki Taaja Khabren

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सरपंच ने मांगी महिला से अस्मत

when-the-lover-was-not-allowed-to-meet-the-lover-together-killed-a-51-year-old-man

Aaj ki taaja khabren:- जोधपुर जिले(jodhpur news hindi) के लोहावट क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत के सरपंच पति द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी(public welfare news) योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गांव की ही एक विवाहिता महिला से अस्मत(स्त्री की इज्जत )मांगने का मामला सामने आया है.

सूत्रों के अनुसार, जोधपुर के लोहावट उपखंड(Jodhpur Lohawat news) की एक ग्राम पंचायत के सरपंच व्यक्ति हमीद खां गांव की ही एक विवाहिता महिला से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे टांका निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, भामाशाह योजना व पट्टा दिलाने सहित कई योजनाओं से लाभ दिलवाने के नाम पर विवाहिता महिला से मोबाइल पर अश्लील वॉइस रिकॉर्डिंग भेजना व लगातार कॉल्स करके परेशान करना और अश्लील वीडियो भेजने के लिए कहता था.

यह भी पढ़े :- jail की सलाखों के पीछे Shahrukh का बेटा आर्यन खान, कोर्ट ने की जमानत याचिका ख़ारिज

अश्लील विडियो-तस्वीर भेजने के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग भेज रहा:-jodhpur news hindi


विवाहिता महिला ने लोहावट पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट दी जिसमे महिला ने बताया कि आरोपी सरपंच हमीद खां उसे अश्लील विडियो और फोटो भेजने के लिए लगातार ऑडियो रिकॉर्डिंग भेज रहा है और साथ ही उसकी और मेरी तस्वीर लगाकर सोशल मिडिया पर सार्वजनिक कर रहा है. महिला ने बताया कि गांव के सरपंच के बारे में उसने अपने पति को भी इस घटना के बारे में बताया था. जिससे परेशान होकर महिला ने अपने पति और परिजनों को इस मामले की जानकारी दी. तथा अपने थाना क्षेत्र लोहावट में आरोपी सरपंच हमीद खा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया. पुलिस ने पीड़िता के लिखित बयान पर केस दर्ज कर लिया और केस की जाँच करने में जुट चुकी है थाना अधिकारी ने कहा कि जल्द ही मामले का आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और अपराधी को सजा जरूर मिलेंगी.

यह भी पढ़े :- Lakhimpur kheri के हादसे में मारे गए किसानों के परिवार से Rahul gandhi और कई नेताओं ने मुलाकात की

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News