Aaj Ki Taaja Khabren

किसान बजट 2021: किसानों को लागत मूल्य से अधिक MSP दिया जाएगा

किसान बजट 2021

किसान बजट 2021:- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) कानून के बारे में साफ कर दिया है निर्मला सीतारमण ने बताया की किसानों का जो खेती करने में खर्च के दोगुना MSP किसानों को दिया जाएगा और केंद्रीय सरकार ने APMC (कृषि उपज बाजार समिति) के लिए एग्री इंफ्रा फंड की घोषणा भी कर दी है जो इस बजट में दलहन और कपास की खरीद पर जोर दिया है

किसानों को लागत से अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा:- किसान बजट 2021

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में बजट पेश किया है जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर बड़ा ऐलान किया है निर्मला सीतारमण ने बताया की किसानों की फसल में लगने वाले खर्च के बदले सरकार उन्हें एक से डेढ़ गुना MSP देंगे और कहा की सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए 75 हजार करोड़ का बिल पास किया है और कुछ वर्षो में किसान की उपज बढ़ाने के लिए नय तकनीक आई जाएगी

वित्त मंत्री(Finance minister) सीतारमण ने बताया की भारत देश में किसानों का आंदोलन (Kisan protest ) में MSP बहुत बड़ा मुदा बना हुआ है जिसे लेकर भी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है और सरकार ने बताया की कुछ सालों में सरकार लागत मूल्य से अधिक मूल्य किसानों को प्रदान कर रही है और आगे भी जारी रहेंगा और सरकर ने बजट पेश करते हुए कहा की सरकार कृषि के लिए 1.72 लाख करोड़ मूल्य की घोसणा की है और वित्त मंत्री सीतारमण ने सरकार से कहा की किसानों भाइयों की फसल खरीदने पर जोर दिया जाए

यह भी पढ़े:- राकेश टिकैत और किसान आंदोलन के 12 अन्य नेताओं को नोटिस जारी किया क्राइम ब्रांच

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News