Aaj Ki Taaja Khabren

युवक ने प्रेम का इजहार करने के लिए ढाई किलोमीटर की सड़क पर लिखा डाला- ‘I LOVE U’ और ‘I MISS U

maharashtra news in hindi

महाराष्ट्र की ताजा खबर:- महाराष्ट्र के कोल्हापुर(maharashtra news in hindi) शहर से अजब-गजब हरकत देखने को मिली है किसी सरफिरे आशिक ने अपनी महिला मित्र (Girlfriend ) को अपने प्रेम का इजहार करने के लिए नया तरीका ढूंढा है जिसके देखकर सब हैरान है कई फिल्मों में दिखाया जाता है कि हीरो हीरोइन को सप्रेश करने के लिए क्या-क्या करते है वैसे ही एक युवक ने अपने प्रेम का इजहार करने के लिए धरणगुत्ती से जयसिंहपुर तक करीब ढाई किलोमीटर सड़क पर ‘I LOVE U’ और ‘I MISS U’ बड़े-बड़े और सफेद अक्षरों में लिख डाला.

फोटो वायरल होने के बाद आया प्रशाशन हरकत में:- maharashtra news in hindi


महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर शहर के एक शख्स ने अपनी महिला मित्र (Girlfriend ) को अपने प्रेम का इजहार करने के लिए सड़क पर करीब ढाई किलोमीटर की दुरी में ‘I LOVE U’ और ‘I MISS U’ लिख डाला. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रही है. वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में नजर आया. प्रशाशन ने बिना देरी की सड़क पर लिखे संदेश को मिटवाया.

इस घटना के बाद प्रशाशन ने सड़क पर लिखे संदेश युवक की पहचान करनी शुरू की लेकिन अभी तक प्रशाशन को कुछ जानकारी हाथ नहीं लगी है. परन्तु गांव के लोगों को भी मंगलवार की सुबह उठाने पर पता लगा. परन्तु स्थानीय पुलिस इस प्रेम पुजारी की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि यह किसी गांव के युवक की ही हरकत है
जानकारी के लिए बता दे कुछ दिनों पहले ऐसी ही घटना पुणे में भी देखने को मिली थी जहाँ पर युवक ने लड़की को अपने प्रेम का इजहार करने क लिए 300 बैनर लगाया दिए थे

यह भी पढ़े :- बॉलीवुड अभिनेता Aamir khan हुए Corona Positive, घर में ही आइसोलेट

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News