Aaj Ki Taaja Khabren

महाराष्ट्र, दस नवजात शिशु जिन्दा जले जानिये ….

maharashtra news in hindi:- शुक्रवार देर रात को महाराष्ट्र(maharashtra) राज्य के
भंडारा(Bhandara) जिले के अस्पताल के नवजात शिशु कक्ष में आग लगने से कई
बच्चें जिन्दा जले लेकिन ड्रॉक्टरों ने बताया हमे अपशोष होता है की
हम दस बच्चों को नहीं बचा सके जिनकी आयु 1 से 2 महीने के मध्य की थी

शुक्रवार देर रात को 1 से 2 बजे मध्य आग लगी :- महाराष्ट्र न्यूज़ टुडे

भंडरा जिले के सिविल प्रमोद खंडाते(Pramod khandate) ने बताया की देर रात को अस्पताल में
लगभग 1-2 बजे के बीच में आग लग गई शिशु कक्ष में 17 बच्चे मौजूद थे
जिनमे से डॉक्टरों की कोशिश से 7 बच्चे बचा लिया गया उन्होंने बताया
की नर्स वार्ड की तरफ चक्र लगाने गई तो उसे शिशु कक्ष में से धुँआ आती दिखाई दी
और उन्होंने बिना देरी किये डॉक्टरों को बुलाया और उनकी मदद से 7 बच्चों
बचाया गया परन्तु 10 नवजात शिशुओं को नहीं बचा सके

बचाए गये बच्चों को दूसरे वार्ड में भेजा गया और उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा :- maharashtra news in hindi

प्रमोद खंडाते ने कहा की बचाए गये बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया और
उनका उपचार किया जा रहा है शिशु कक्ष में लगातार औक्सीजन की आपूर्ति
की जरूरत होती है शिशु वार्ड में आग बुझाने के यंत्र रखे हुए है और नर्स एवं
कर्मियों के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वार्ड में धुँआ होने
के कारण असफल रहे ड्रॉक्टरों ने बताया की आग में जले बच्चों के
माता-पिता को इस बार में सूचना दे दी गई है और बाकि बच्चों को दूसरे कक्ष
में शिफ्ट कर दिया गया गए

और डॉक्टरों एवं कर्मियों ने बताया की अभी तक आग लगने का कारण
साफ नहीं हुआ आग किस कारण लगे इसकी जाँच की जा रही है परन्तु
डॉक्टरों ने शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई है और डायलिसिस ,
आईसीयू वार्ड के सभी रोगियों को दूसरे सुरक्षित कक्ष के भेजा गया परन्तु
इसकी सख्ती से जाँच करने के आदेश दिए है

यह भी पढ़े :- घर बुलाकर किया गंदा काम, लाखों रूपये भी ऐंठे जाने…

यह भी पढ़े :- शराब के नशे में अपने चचेरे भाई गला रेता, सीकर

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News