Sikar news today :- राजस्थान के सीकर(Sikar) जिले से रिश्तों को फिर
एक बार शर्मसार करने का मामला सामने आया यह घटना आज शाम 8 जनवरी
की है जानकारी के अनुसार सीकर जिले के दातारामगड( Danta Ramgarh )
गांव में अपने चचेरे भाई 10 वर्षीय का लगा काटने का मामला सामने आया है घटना
की जानकारी मिलने पुलिस(Police) मौके पर पहुंची और कुछ देर में आरोपी को पकड़
लिया गया है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया आपसी रंजिस थी :-
पुलिस को ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला की कुछ दिनों से दोनों परिवारों
में जगड़े हो रहे थे परन्तु ऐसा होगा पता नहीं है ग्रामीणों ने बताया की आरोपी
शराब के नशे में अपने चचेरे भाई का गला दर-धार हतियार(crime ) से धड़ से
अलग कर दिया और जब इस घटना का परिजनों को पता चला तो परिजनों ने
बालक को अस्पताल(Hospital) में लेजाया गया जहाँ पर डॉ ने बालक को मृतक
घोषित कर दिया इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है
पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया :- Sikar news today
परिजनों ने मामला दर्ज करवाया और दातारामगढ़(Danta Ramgarh) और
खाचरिवास(Khachariyawas) पुलिस थाना मौके पर पहुंची और आरोपी को
ग्रामीणों की सहायता से पकड़ा गया और आरोपी से पुलिस जानकारी जुटा रही है
पुलिस का डंडा पड़ने से पहले ही आरोपी ने स्वीकार कर लिया की मैने ही अपने
चचेरे भाई गला काटकर हत्या किए थी जब आरोपी से हत्या के बारे में पूछा तो
उसने कहा शराब के नशे में था मुझे कुछ भी पता नहीं है लेकिन अभी तक यह साफ
नहीं हुआ की किस बात को लेकर परिजनों में रंजिश थी परन्तु अभी पुलिस मामले की जाँच कर रही है
यह भी पढ़े :- नीम का थाना की आज की ताजा खबर, दूल्हा दुल्हन पर चली गोलियाँ
यह भी पढ़े :- घर बुलाकर किया गंदा काम, लाखों रूपये भी ऐंठे जाने…