Ajmer news latest :- राजस्थान के अजमेर(Ajmer) जिले में गंज थाना में एक युवती
ने मामला दर्ज करवाया है जिसमे दोस्ती कर अश्लील वीडियो वायरल(video viral) करने की
धमकी दिया करता था इसके चलते युवक ने युवती से लगभग 2 लाख रूपये भी
ऐंठ लेने पर मुकदमा दर्ज करवाया है पुलिस ने बताया की पीड़िता के बयान पर
इस मामले की जाँच(News) शुरू कर दी गई है पुलिस अधिकारी डालचंद ने कहा की गंज
थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पीर रोड पानी की टंकी का रहने वाले समीर के
खिलाफ मामला दर्ज करवाया है पुलिस(Police) पीड़िता से ओर जानकारी जुटा रही है
समीर ने मेरा शोषण किया है युवती का आरोप :- Ajmer news latest
गंज थाने की रहने वाली पीड़िता ने कहा की समीर ने मेरा शोषण किया और उनसे
मुझसे 5 साल पहले दोस्ती की थी और अपने प्रेम जाल में फसा लिया था इस
दौरान समीर ने मुझे कई बार अपने घर बुलाया और मेरे साथ दुष्कर्म(Rape) किया समीर ने
मेरा अश्लील वीडियो भी बना लिया और सोसल मीडिया पर वीडियो वायरल करने
की धमकी दिया करता था 2 लाख रुपए भी ऐंठ लिये कुछ दिनों बाद समीर ने फिर
रूपये मांगने लगा नहीं देने पर युवती का अश्लील वीडियो सोशल मिडिया पर डाल
दिया और लगातार युवक पीड़िता को ब्लैकमेल करता था
इसी घटना को मध्य नजर रखते हुए पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले की छानबीन
में जुटी हुई है और पुलिस ने बताया की आरोपी ने पीड़िता को डराया-धमकाया भी करता
था इस लिए गंज थाना अधिकारी ने मामला गंभीरता से लिया और मुकदमा दर्ज किया
और पीड़िता का मेडिकल चेक्प एवं बयाना को दर्ज किया गया और पुलिस सख्ती से मामले
की जाँच कर है बताना चाहेंगे की राजस्थान में नहीं पुरे देश में ही इसे मामले आते जा रहे है
इस लिए सरकार को जल्द से जल्द सख्त क़ानून बनाना चाहिए ऐसा कानून बने की आरोपी
ऐसा कार्य करने से पहले दस बार सोचे
आज यह भी पढ़े :- FAUG गेम होगा मंगलवार को लॉन्च जाने तरीक……