प्रदेश के पाली(Pali news in hindi) जिले में भयंकर सड़क हादसा होने की जानकारी सामने आ रही है. यह हादसा बुधवार प्रांत साढ़े आठ बजे पाली जिले से सिरोही की तरफ जा रही कार पर ट्रक में रखे कंटेनर असंतुलित होकर कार पर गिर गये. कार में सवार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत (Pali Accident News) हो गई. जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक कार को ओवरटेक करने के करना यह हादसा हुआ.
हादसे में चार जनों की मौत होने की खबर सामने आ रही: – Pali news in hindi
यह हादसा पाली(Pali news road accident) जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर नजदीकी गुड़ा एंदला पुलिस थाने के क्षेत्र बात्यराई के पास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक और कार दोनों अपनी रफ्तार में चल रही थी लेकिन ट्रक चालक ने जल्दी करते हुए कार को ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ. हादसे की जानकारी समीप के गांव के लोगों ने पुलिस थाने को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि कंटेनर के नीचे ही कार दबी हुई है इस हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लगा गया है. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कार के ऊपर से कंटेनर को हटाया और चारो शवों को गुंदोज गांव के अस्पताल में रखवाया गया है. और वाहनों को सुचारु रूप से वापस शुरू करवाया गया. जानकारी मिलने के बाद थाना अधिकारी कालूराम रावत मौके पर पहुंचे.
इस हादसे में मरने वाले की संख्या चार बताई जा रही है इस हादसे में रश्मि देवी पत्नी अश्विन कुमार, मनोज कुमार, बुद्धाराम की मौत हो गई. यह लोगों कार सवार होकर पाली से सिरोही की तरफ किसी काम से जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया.
यह भी पढ़े :- Rakesh tikat और बंगाल की Cm Mamta Banerjee के खिलाफ दर्ज हुआ केस