Aaj ki taaja khabren:- राजस्थान के बारां जिले(baran news today in hindi) में हुई वर्षा ने खेतों को लबालब कर दिया है. जिसके कारण पानी में डूबकर खेतों में कटी सोयाबीन और अन्य फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. वहीं बाजरा, ज्वार और मक्का की फसल में भी काफी नुकसान(crop destroyed news) है. वर्षा से किसानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. खेतों के फसल ख़राब होने के कारण अन्नदाताओं की आंखों में आंसू आ गई. कई किसान बारिश के समय पानी और कीचड़ से फसलों को समेटने की प्रयास कर रहे है.
राजस्थान की सर्वाधिक बारिश बारां(baran news today in hindi) जिले के किशनगंज क्षेत्र में 158 MM दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक किशनगंज में प्रदेश की सर्वाधिक 158 एमएम वर्षा हुई है. वहीं छाबड़ा 25 , शाहाबाद में 31 , छीपाबड़ौद में 34, अंता मे 50, अटरू में 51, बारां में 70 और मांगरोल में 81 MM बारिश हुई है. जिले में करीबन 2 लाख 20 हजार हैक्टेयर में सोयाबीन की फसल बताई जा रही है.
सोयाबीन फसल की आधी कटाई हुई बताई जा रही है लेकिन करीब 1 लाख 10 हजार हैक्टेयर में सोयाबीन कीफसल की कटाई केदौर में थी. बारिश के कारण किसानों को बहुत नुकसान हुआ है खेतो में कटी सोयाबीन, उड़द की फसल वर्षा में भीगने से नष्ट हो गई है. कई किसान संगठनो ने पीड़ित किसानों को राज्य सर्कार से मुआवजा दिलाने का राहत की मांग की है.
यह भी पढ़े :- 23 अक्टूबर को अलवर व इन राज्य में नहीं होगी पटवारी भर्ती परीक्षा, जाने पूरा मामला