Aaj Ki Taaja Khabren

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने पंप पर लगा ताला, राजस्थान के इन जिलों में अनिश्चित हड़ताल

rajasthan news in hindi

Aaj ki taaja khabren:- पेट्रोलियम कपनियों की मनमानी के चलते राजस्थान के कई जिलों में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Petroleum Dealers Association) ने अनिश्तकालीन हड़ताल (Indefinite strike) का फैसला कर लिया है. यह हड़ताल प्रदेश (rajasthan news in hindi) से लगते दूसरे प्रदेशों के बॉर्डर क्षेत्र के जिलों में की जानी वाली है. झुंझुनूं जिले के बाद अब पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने और अवैध बायो पेट्रोल-डीजल की खरीददारी रोकने की मांग को लेकर राजस्थान (Rajasthan news) के बीकानेर संभाग (Bikaner news) के पेट्रोल पंप संचालक भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर आये हैं.

बता दें कि राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल बेहद महंगा है, जिससे कारण बॉर्डर के जिलों में पेट्रोल पंप संचालकों के लिए पेट्रोल पंप चलाना बेहद मुश्किल हो चूका है. बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर(Shree gangangar), हनुमानगढ़(Hamumangarh), चूरू(churu) के अलावा नार्थ-वेस्ट राजस्थान में जोधपुर संभाग(Jodhapur) के बाड़मेर जिले में पेट्रोल पंप संचालक सोमवार प्रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आ चुके है.
राज्य के(rajasthan news in hindi) अधिकतर पेट्रोल पंपों के संचालक इस हड़ताल में शामिल है लेकिन पेट्रोल पंपों के संचालक जनता का ध्यान रखते हुए कुछ पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.

यह भी पढ़े :- Mp विधायक मुरली मोरवाल का बेटा करण गिरफ्तार, छ महीनों से फरार चल रह था बलात्कारी

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News