फैंस इस घड़ी का काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे थे. जिसका इंतजार आज जाकर ख़त्म हो गया. सपना चौधरी के जिस गाने का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, जो महिला दिवस के दिन रिलीज किया जा चूका है, सांग्स रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया. और लोगों सपना का यह गुंडी अवतार बेहद पसंद किया जा रहा है गाने के रिलीज होते ही यूव्ज लाखों में पहुंचे गए .
सपना चौधरी का गुंडी रूप देखर फैंस चकित

सपना चौधरी ने इस सांग्स में एक गुंडी का किरदार निभाया है, इस सांग्स को महिला दिवस के अवसर पर रिलीज किया गया था क्योंकि यह सांग्स खासतौर से महिलाओं को ही समर्पित है. सपना चौधरी ने इस सांग्स में नारी जाती के ऊपर किए जा रहे अन्याय के खिलाफ उठ खड़े होने के लिए प्रेरित किया है. सपना खुद इस गाने में एक धाकड़ महिला के किरदार को निभाते नजर आ रही है, जिसे समाज हमेशा गुंडी का तमगा दे देता है, परन्तु सपना किसी की परवाह नहीं करती है और सही का साथ देते दिखाई देरही है.
देशी क्वीन का पहली बार दिखा गया धाकड़ अंदाज़

इस गाने में सपना चौधरी का एक आउट साइड लुक देखने को मिली है, इससे पहले फैंस ने कभी ऐसा रूप नहीं देखा है सपना हमेशा देशी जिंदगी जीने में यकीन करती है लेकिन समाज में महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है. इस गाने से सपना चौधरी महिला को संदेश देना चाहती है कभी-भी गलत का साथ मत देना बल्कि जो गलत कर रहा है उसको सजा दो. परन्तु सपना का इस गाने में अपना तेवर, लुक और स्टाइल को लेकर खूब चर्चाओं में हैं. सपना कभी बन्दुक चलाती नजर आ रही हैं तो कभी कोई दूसरा हथियार चलाते दिखाई दे रही है गुंडी गाना रिलीज होने के 24 घंटो के भीतर ही डेढ़ लाख यूव्ज क्रॉस कर दिया.
यह भी पढ़े :- सपना चौधरी देशी लुक से लेकर, इन ड्रेसेज में बेहद कमाल दिखती