भारत देश के पूर्व अंडर-19 के कप्तान और सौराष्ट्र की 2019-2020 सत्र में रणजी ट्राफी (Ranjee trofi) हासिल(Win) करने वाली टीम के सदस्य अवि बरोट(Avi barot death news) की शुक्रवार को दिल के दोहरे (Avi barot Heart attack news )पड़ने से निधन हो गया. महज वे 29 वर्ष के थे. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने इस घटना की जानकारी दी. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने यह जारी मिडिया विज्ञप्ति में कहा कि सौराष्ट्र संघ में हर कोई avi barot death के निधन से दुखी और स्तब्ध है. सूत्रों के मुताबिक, अवि का निधन 15 अक्टूबर 2021 की शाम को दिल का दौरा पड़ने से हुई.
अवि ने 38 प्रथम श्रेणी मैच, 20 घरेलू मैच और 38 लिस्ट ए मैच खेल चुके थे. बरोट विकेटकीपर बल्लेबाज थे जिन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 1547 और लिस्ट ए मैचों में 1030 और T20 मैचों में 717 रनों की पारी खेल चुके है. वह सौराष्ट्र की रणजी ट्राफी (Ranjee trofi) जीतने वाली टीम में शामिल थे. जिन्होंने फाइनल में बंगाल टीम को हराया था.
अवि बरोट 2011 में भारत की under-19 टीम के कप्तान थे और इस वर्ष के शुरू में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी(Saiyad mushtak ali trofi) में गोवा के खिलाफ मैच में मात्र 53 गेंद में 122 रन की बेहद शानदार पारी खेलकर सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. सौराष्ट्र संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह(Jaidev shah) ने अवि के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि बरोट के निधन की खबर काफी दर्दनाक है वह बहुत अच्छे खिलाडी थे.
यह भी पढ़े :- Rajasthan में 16 और 17 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना, अन्नदाताओं को सुरक्षित स्थानों पर भंडारण की सलाह