जयपुर की ताजा खबर:- राजधानी जयपुर में आज सोमवार से फिर सिनेमाघरों (jaipur news in hindi) को फिर से खोला जा रहा है राजस्थान सरकार ने 1 फरवरी 2021 को कोविद-19 की नय गाइडलाइन जारी करते हुए वही 6वीं से 8 वीं कोई क्लास आज फिर लगे और सिनेमाघरों में 50 फीसदी लोगों ही जा सकते है सिनेमाघरों को कोरोना वायरल के दौरान 11 महीने 11 दिन से आज फिर से खोला जा रहा है लेकिन नई फिल्म नहीं होने के कारण और सरकार के कड़े नियमों के कारण दिनभर में 2 से 3 शो ही हो सके
जयपुर(jaipur news in hindi latest) के सिनेमाघरों की बात करे तो प्रसिद राजमंदिर सिनेमाघर में आज विजय दी मास्टर फिल्म लगने वाली है और आइनोक्ष के 2 से 3 मॉल्स की बात करे तो यह सिनेमाघर कुछ ही दिनों में खुले वाले है और वही ई.पी सिनेमा की अभी रिपेरिंग चल रही जिसके चलते कुछ दिनों तक यह भी बंद रहेगा
लेकिन इतना समय बीतने के बाद फिर से सिनेमाघरों में रौनक होने वाली है
राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी किए :- jaipur news in hindi
राज्य सरकार(Rajasthan news) ने सिनेमाघरों के संचालकों और प्रशारण मंत्रालय ने SOP (Step By Step) नियमों को पालन करना होगा और सिनेमाघरों को सरकार ने खोलने की मंजूरी दे दी लेकिन संचालन करने से पहले संचालको को दिशानिर्देश का पालन करना आवश्यक होगा और हर व्यक्ति को मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसी का पालन करना अनिर्वाय होगा और इसी के साथ अब से किसी भी समारोह में 200 लोग शामिल हो सके लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक होगा नहीं तो आपका जुर्माना हो सकता है
यह भी पढ़े :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू दिखी हॉट अंदाज में
यह भी पढ़े :- मुकेश अंबानी के घर कि मंदिर की मूर्तियां, सोने-चांदी से जड़ी तस्वीरें हो रही वायरल