Hemkund Sahib Gurdwara: उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले (chamoli news) के उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित सुप्रसिद गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब (Shree Hemkund Sahib ) के कपाट शीतकाल के लिए रविवार को बंद कर दिए गए. श्री हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे सुखमनी साहिब का पाठ हुआ उसके बाद कीर्तन और अरदास के पश्चात जयकारों की गूंज के साथ फौजियों की सुरक्षा में गुरुग्रन्थ साहिब को बैंड-बाजों के साथ सुखासन जगह पर ले गया गया.
Hemkund Sahib Gurdwara
गुरूद्वारे के कपाट बंद होने के समय भारी ठंड के बावजूद 1800 श्रद्धालु मौजूद थे.कोरोना महामारी के कारण जिस प्रकार चारधामों की तरह यात्रा देरी से शुरू हुई उसी प्रकार श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा भी इस वर्ष तय समय से देरी से 18 सितंबर को शुरू हुई. धरातल से लगभग 4,633 मीटर की ऊँचाई पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब में इस साल मत्था टेकने करीब 11,000 भक्त पहुँचे. सर्दियों में बर्फवारी होने के कारण श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे को भक्तो के लिए बंद कर दिया जाता है, क्योकि बर्फबारी की चपेट में आने से श्रदालुओं की तबियत ख़राब होने का खतरा बना रहता है जिसके चलते गुरूद्वारे के कपाट अगले वर्ष मई में फिर से खोले जाते है.
यह भी पढ़े :- Happy Navratri 2021: आज इस अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग में नवरात्रि जानें