Home Entertainment Who is rinky in panchayat season 2 web series ?

Who is rinky in panchayat season 2 web series ?

251
0

Panchayat Season 2 Web Series 

Amazon Prime Video’s की web series Panchayat का 2nd season आचुका है. लेकिन पिछले season में जहां पंचायत छूटा था, वहां एक नए कैरेक्टर देखने को मिला था | यह कैरेक्टर और कोई नहीं Rinki थी. रिंकी यानी की Pradhanji की बेटी थी | Panchayat सचिव और Rinki की मुलाकात गांव की पानी की टंकी पर होती है. यहीं यह season खत्म भी हो गया था. पंचायत का 2nd season यहीं से शुरू होने वाला है. लेकिन फैन्स के दिलोदिमाग पर  Rinki छायी हुई है.

क्या आप जानते है पंचायत वेब सीरीज़ में रिंकी कौन है नहीं तो यह पढ़े ?

जानते हैं यह Rinki कौन है. यह एक्ट्रेस सानविका हैं.सानविका का निक नेम Sanvi है | सानविका Mumbai, Maharashtra, India में रहती है | इनका धर्म हिन्दू है,और यह अकेली रहती इनके माता-पिता और भाई-बहन भी नहीं है | फिर भी इन्होने हिम्मत नहीं हारी और सानविका ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने आप को निखारा |

जरा इसे भी पढ़े —-

Panchayat के 2nd season में Rinki को अच्छी खासी परफोर्मशन दिखने को मिली है. सानविका की Instagram पर कई Photo हैं और fans भी इन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. उनके Rinki के किरदार की जमकर तारीफ की जा रही हैं. इस तरह सानविका fans को अपने रिंकी अवतार से मदहोश करने में कामयाब रही हैं और उनकी एक्टिंग ने फँस के दिल को जित लिया है.

Panchayat के 2nd season को 20 मई को रिलीज होना था. लेकिन जैसे ही इसके ऑनलाइन लीक होने की खबर आई तो OTT platform Amazon Prime Video ने इसे 18 मई को ही रिलीज कर दिया. इस तरह शो रिलीज से दो दिन पहले ही OTT पर रिलीज कर दिया गया है.

यह भी जरूर पढ़े:-Rajiv Gandhi University of Health Science,बैंगलोर, कर्नाटक में केंद्रित एकात्मक विश्वविद्यालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here