मुकेश अंबानी हाउस के मंदिर से सोने-चांदी की मूर्तियों की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

मुकेश अंबानी हाउस के मंदिर से सोने-चांदी की मूर्तियों की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

मुकेश अंबानी हाउस:- भारत देश में सबसे आमिर व्यक्ति में जाने वाले मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल के बारे में आप जानते ही होंगे, परन्तु आज हम आपको मुकेश अम्बानी के घर में बने मंदिर के बारे में जानकरी देंगे .मुकेश अंबानी के एंटीलिया मंदिर की फोटो देखकर आप चौक सकते है इस मंदिर को बनाने के लिए विदेशी कलाकारों को बुलाया गया था जिसे बनाने में अरबों रूपये खर्च हुए है.

मुकेश अंबानी हाउस

मुकेश अंबानी के घर कि मंदिर की मूर्तियां, सोने-चांदी से जड़ी तस्वीरें हो रही वायरल

अंबानी का एंटीलिया घर के मंदिर में जो भी मूर्ति रखी गई है. उन सब को हीरों के गहनों से सजाया गया है. मुकेश अंबानी का एंटीलिया घर दुनिया के महंगे घरों में एक है. मुकेश अंबानी का परिवार भगवान में काफी आस्था रखते है अक्सर यह परिवार नया काम शुरू करने से पहले पूजा अर्चना और हवन जरूर करते है.

नीता और मुकेश अंबानी ने घर बनाते समय मंदिर के लिए घर के बराबर आधा हिस्सा खर्च किया था. इस मंदिर की मुर्तिया चांदी-सोने से सजाई गई है जिसे देखकर आपकी आँखे खुली की खिली रह जाएगी.

मुकेश अंबानी के घर कि मंदिर की मूर्तियां, सोने-चांदी से जड़ी तस्वीरें हो रही वायरल

अंबानी के एंटीलिया घर में जो मंदिर बनाया है उस घर की मुर्तिया हीरों के गहनों से सजाई गई है. इन मूर्तियों की कारीगरी देख कर आपकी आँखे चौंधिया जा सकती है .मिडिया जानकारी के अनुसार इस मदिर की मुर्तिया, दरवाजे और खिड़की सोने- चांदी से बनाई किए है, और भगवानों की मूर्तियां को हीरों के गहनों से भी सजाया गया है.

अंबानी का एंटीलिया घर जो 4,00,000 स्क्वेयर फीट में बनाया गया इस घर में 600 से अधिक कर्मचारी लगातार 24 घंटे काम करते रहते है ऐसे में मंदिर को बहुत बड़ा स्पेस दिया गया है

मुकेश अंबानी हाउस

मुकेश अंबानी के घर कि मंदिर की मूर्तियां, सोने-चांदी से जड़ी तस्वीरें हो रही वायरल

नीता अंबानी को बचपन से ही सोने-चांदी और हीरो का शैक था, जिसके कारण नीता ने अपने एंटीलिया मंदिर की सभी मूर्तियों को होरों के गहनों से सजवाया है .जिसके कारण मंदिर की अलग ही एक विशेषता है इसी मंदिर में नीता अंबानी हमेशा कुछ समय रोज बिताती है जिससे उनको शांति मिलती है.

मुकेश अंबानी के घर कि मंदिर की मूर्तियां, सोने-चांदी से जड़ी तस्वीरें हो रही वायरल

आपको बताना चाहते है की मुंबई इंडियन टीम भी मुकेश अंबानी कि ही है, जिसने कुछ समय से आईपीएल मैच में अपना सिखा चलाते नजर आ रहे है . एक रिपोर्ट के अनुसार जब टीम ट्रॉफी जीतती है तो उस ट्रॉफी को नीता अपने घर के मंदिर में हमेशा रखती है.

यह भी पढ़े :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू दिखी हॉट अंदाज में

यह भी पढ़े :- पर्यटन क्या है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार