बीकानेर की ताजा ख़बरें:- प्रदेश के बीकानेर जिले में एक आवारा पशु ने महिला को गंभीररूप से घायल करने का वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है लेकिन मिडिया इस वीडियो की पुस्टि नहीं करता है यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है महिला को बीकानेर(bikaner news hindi) के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है
वीडियो में दिखाई दे रहा :- bikaner news hindi
आज सुबह से सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे महिला किसी काम से आपने घर से बाहर जा रही है उसी दौरान एक आतंकी गाय वहा आई और महिला पर हमला किया जिसके बाद महिला घायल हो गई वह खड़े लोगों ने महिला को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन आतंकी गाय वहा से जाने का नाम तक नहीं ले रही है यह घटना बीकानेर के एमडीवी कॉलोनी की बताई जा रही है
इसके कुछ दिनों पहले एक आवारा पशु ने एक व्यक्ति को जान से मार दिया था इन घटनाओं से पता चलता है की आवारा पशुओं को पकड़ने वाला सिस्टम कहा गया हुआ इतनी घटना होने के बाद भी कोई कदम नहीं उड़ रहे लेकिन सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है
यह भी पढ़े :- देशभर में बढ़ रही राठी गायों के देशी घी की मांग ऐसा क्यों ?