गाय ने हिंसक होकर महिला के हाथ-पैर तोड़े- bikaner news hindi

गाय ने हिंसक होकर महिला के हाथ-पैर तोड़े- bikaner news hindi

bikaner news hindi:- प्रदेश के बीकानेर जिले में एक आवारा पशु ने महिला को गंभीररूप से घायल करने का वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मिडिया इस वीडियो की पुस्टि नहीं करता है, यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है .महिला को बीकानेर के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

वीडियो में दिखाई दे रहा :- bikaner news hindi

आज सुबह से सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे महिला किसी काम से आपने घर से बाहर जा रही है. उसी दौरान एक आतंकी गाय वहा आई और महिला पर हमला किया .जिसके बाद महिला घायल हो गई वह खड़े लोगों ने महिला को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन आतंकी गाय वहा से जाने का नाम तक नहीं ले रही है. यह घटना बीकानेर के एमडीवी कॉलोनी की बताई जा रही है.

इसके कुछ दिनों पहले एक आवारा पशु ने एक व्यक्ति को जान से मार दिया था इन घटनाओं से पता चलता है. की आवारा पशुओं को पकड़ने वाला सिस्टम कहा गया हुआ .इतनी घटना होने के बाद भी कोई कदम नहीं उड़ रहे लेकिन सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

यह भी पढ़े :- देशभर में बढ़ रही राठी गायों के देशी घी की मांग ऐसा क्यों ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Never miss any important news

Categories

Popular posts