Aaj Ki Taaja Khabren

Dausa: दबंग व्यक्तियों ने उजाड़ा शादी का मंडप, शादी की रस्में पूरी हुई पुलिस स्टेशन

dausa news in hindi

dausa news in hindi:- राजस्थान के दौसा जिले(Dausa news) के रामगढ़ पचवारा पुलिस थाने क्षेत्र के चांदावास गांव में कुछ दबंग व्यक्तियों ने शादी के लिए लगाए गये टेन्ट और मंडप को उखाड़ कर उस जगह तारबंदी कर दी. घटना के बाद पीड़ित परिवार घबरा हुआ है

पूरा मामला जाने :- dausa news in hindi


जानकारी के अनुसार यह घटना चांदावास गांव के प्रजापत समाज की दो सगी बहनों की शादी 15 मार्च 2020 को होनी है. घर के बाहर लगाए गए टेन्ट में शादी (Wedding news) की रस्मे निभाई जानी शुरू कर दी थी लेकिन रस्में पुरे होने से पहले ही कुछ दबंग व्यक्ति आए और शादी की रस्में निभाई जा रही टेन्ट और मंडप को उखाड़ गए और जाते वक्त उन व्यक्तियों ने तारबंदी कर दी.

प्रजापत परिवार ने दौसा(dausa news in hindi) के रामगढ़ पचवारा पुलिस थाने में इस मामले में करवाई करने की गुहार लगाई. परन्तु पुलिस ने उनकी नहीं सुनी तो पीड़ित परिवार सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के पास पहुंचे और पूरा घटना कर्म बताया जिसके बाद सांसद किरोड़ी लाल ने पीड़ित परिवार को लेकर रामगढ़ पुलिस थाना परिसर(Ramgarh Pachwara Thana Area) में डेरा दाल दिया. और पीड़ित परिवार की मदद करने के साथ युवतियों की शादी करवाने के निर्देश दिए

सांसद किरोड़ी लाल की उपस्थित में ही पीड़ित परिवार ने दोनों बहनों की तेल रस्म पुलिस थाने परिसर में पूरी की. और वही पर लोगों ने लड़कियों को कन्यादान देना शुरू कर दिया. और किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब तक पुलिस इस मामले में कारवाही नहीं करते है तब तक शादी की सभी रस्मे पुलिस थाना परिसर में ही निभाई जाएगी. और कहा की जल्द से जल्द इस मामले की जाँच कर मामले को सुलझाया जाए.

यह भी पढ़े :- फेसबुक पर हुआ प्रेम उड़ीसा से भगा ले आया लड़की

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News