Indian Air Force अग्निवीर परिणाम 2022 घोषित : जिन उम्मीदवारों ने अग्निवीर वायु सेना की परीक्षा दी है, उनके लिए अच्छी खबर यह है।की इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने Indian Air Force अग्निवीर वायु भर्ती 01/2022 की प्रोविजनल लिस्ट जारी की है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे। वह आधिकारिक वेबसाइट SarkariResult.Com पर जाकर अपनी लिस्ट चेक कर सकते हैं।
notification के अनुसार जिन अभ्यर्थियों को “सीएसवी” (सर्टिफिकेट सब्जेक्ट टू वेरिफिकेशन) में री-मार्क्स कॉलम में एनोटेट किया गया है। और 16 नवम्बर तक संबंधित सीओ, एएससी को मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। ऐसा ना करने वाले उम्मीदवारों को रद्द कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार टेंटेटिव एनरोलमेंट लिस्ट 25 नवम्बर को जारी कर दी जाएगी।
RRB NTPC टाइपिंग टेस्ट 2022 के रिजल्ट जारी
RRB NTPC Typing Test 2022 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस टेस्ट में शामिल हुए थे। वे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट नतीजे पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को आरआरबी अजमेर की ऑफिशियल वेबसाइट rrbajmer.gov.in पर जाना होगा। यह टेस्ट एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम था।
इस ख़बर को भी देखें> Aamir Khan के बेटे जुनैद खान हाइट और पर्सनालिटी में पापा से भी आकर्षक
इस पोस्ट को ज़रुरु पढ़े> Hoop gold earrings for women