खाटू श्याम बाबा का इस साल नहीं भरेगा मेला

इस वर्ष भी लगेगा Khatu shyam baba का मेला!

खाटू श्याम बाबा:- प्रख्यात खाटू श्याम बाबा का इस बार फाल्गुनी लक्खी मेला नहीं भरेगा और कोरोना माहमारी के दौरान 14 से 25 मार्च के बीच ऑनलाइन दर्शन भी बंद किए जाएगे . खाटू श्याम बाबा (baba khatu shyam) के मंदिर में 30 तरीक को हुई बैठक में जिला कलक्टर ने नेतृत्व में निर्णय किया गया। श्री खाटू श्याम जी के मंदिर में फाल्गुनी की एकादशी को लगभग 11 लाख श्रद्धालु दर्शन करने आते है इस दिन देश-विदेश और भारत के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन करने आते है लेकिन 350 सालों बाद एक बार फिर खाटू श्याम बाबा का फाल्गिनी एकादशी को मंदिर बंद करेगा .30 तारीक शुक्रवार को हुई बैठक में खाटू श्याम कमेटी के अध्यक्ष, पुलिस प्रशाशन और अधिकारी मौजूद रहे.

कोरोना माहमारी के कारण नहीं भरेगा मेला:- खाटू श्याम बाबा

इस बार खाटू श्याम बाबा (khatu shyam mandir) की आस्था का रंग फीका होगा कोरोना के चलते श्याम बाबा के मेला का आयोजन नहीं होगा .श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते है और इसी के साथ मेले में लाखों श्रद्धालु भंडारे लगते है सैकड़ों श्रद्धालु पदयात्रा से हजारों किलोमीटर की दुरी तह करके बाबा के दर्शन करने आते है और श्रद्धालु खाटू श्याम जी का भजन गाते हुए पदयात्रा तह करते है. कमेटी के अध्यक्ष ने बताया की लाखों श्रद्धालु श्याम बाबा के फाल्गुनी एकादशी को दर्शन करने आते उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कमेटी मेंबर्स और पुलिस प्रशाशन ने निर्णय किया है.

कुछ समय से ऑनलाइन दर्शनों व्यवस्था

सीकर जिले के कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया 30 जनवरी को हुई बैठक में कमेटी के पदाधिकारी के साथ तह हुआ की इस बार श्री खाटू श्याम बाबा का फाल्गुनी एकादशी का मेला नहीं भरवाने का निर्णय किया गया इस दौरान सरकार ने बताया की ऑनलाइन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्य को बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़े:- what is tourism / पर्यटन क्या है ?

यह भी पढ़े:- 11 हजार लीटर घी, दूध से भरी गई देवनारायण मंदिर की नीवं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार